ETV Bharat / state

सवारियों से भरी बस पेड़ से टकराकर पलटी, 12 घायल - बस खाई में पलटी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में यात्रियों से भरी बस खाई में पलट गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है.

सीतापुर
सीतापुर
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 12:48 PM IST

सीतापुर: जिले में शनिवार को एक बस खाई में पलटने से 12 लोग घायल हो गए. जिले में बिसावां की तरफ से आ रही बस (UP 34 T1320) इलाके के लहरपुर-बिसवां मार्ग पर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड गांव के पहुंची थी. यहां से एक तेज रफ्तार जीप सामने आ गई. जीप को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाए और स्टेयरिंग काटी. इसी में बस असंतुलित हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई.

ये हुए घायल
हादसे में ग्राम तेंदवा थाना मानपुर की उर्मिला (30) व साधना (18), ग्राम समैसा थाना तालगांव की मुन्नी देवी (60) और उनका बेटा आदर्श, भदमरा थाना रेउसा के आनंद (7), कस्बा व थाना बिसवां की निवासी राजेश्वरी और मुद्रासन, कस्बा व थाना हरगांव की निवासी रामश्री ( 55) सहित एक दर्जन लोग घयाल हो गए. सूचना मिलने पर लहरपुर विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस बुलाई.

इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 422 नए मरीज, चार की मौत

दो गंभीर
घायलों को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया. गंभीर हालत होने के चलते आनंद और साधना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य सभी घायलों का इलाज सीएचसी में ही जारी रखा गया है. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. अन्य सुरक्षा यात्री दूसरे वाहनों से अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए. लहरपुर कोतवाल राय साहब द्विवेदी ने बताया कि फ्रैक्चर होने के चलते दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

सीतापुर: जिले में शनिवार को एक बस खाई में पलटने से 12 लोग घायल हो गए. जिले में बिसावां की तरफ से आ रही बस (UP 34 T1320) इलाके के लहरपुर-बिसवां मार्ग पर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड गांव के पहुंची थी. यहां से एक तेज रफ्तार जीप सामने आ गई. जीप को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाए और स्टेयरिंग काटी. इसी में बस असंतुलित हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई.

ये हुए घायल
हादसे में ग्राम तेंदवा थाना मानपुर की उर्मिला (30) व साधना (18), ग्राम समैसा थाना तालगांव की मुन्नी देवी (60) और उनका बेटा आदर्श, भदमरा थाना रेउसा के आनंद (7), कस्बा व थाना बिसवां की निवासी राजेश्वरी और मुद्रासन, कस्बा व थाना हरगांव की निवासी रामश्री ( 55) सहित एक दर्जन लोग घयाल हो गए. सूचना मिलने पर लहरपुर विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस बुलाई.

इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 422 नए मरीज, चार की मौत

दो गंभीर
घायलों को सीएचसी लहरपुर ले जाया गया. गंभीर हालत होने के चलते आनंद और साधना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य सभी घायलों का इलाज सीएचसी में ही जारी रखा गया है. बस में लगभग 35 लोग सवार थे. अन्य सुरक्षा यात्री दूसरे वाहनों से अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए. लहरपुर कोतवाल राय साहब द्विवेदी ने बताया कि फ्रैक्चर होने के चलते दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.