ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 4 घायल - bloody clash between two sides

सीतापुर के खैराबाद कस्बे में मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर कमाल सरांय उदासीन आश्रम के प्रबंधक महंत मुनि बजरंग दास और विपक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें महंत और उनके गनर समेत चार लोग घायल हो गए. इन सभी का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जमीनी विवाद
जमीनी विवाद
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:06 PM IST

सीतापुर : खैराबाद कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को कमाल सरांय उदासीन आश्रम के प्रबंधक महंत बजरंग मुनि दास पर स्थानीय लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में महंत और उनके सुरक्षाकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

जानकारी देते डीएम और एसपी.

आम के बाग में दवा छिड़कने के दौरान हुआ विवाद

जिले के खैराबाद कस्बा स्थित कमाल सरांय उदासीन आश्रम के प्रबंधक महंत बजरंग मुनि दास का आम की बाग में दवा छिड़कने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि संगत की जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से महंत का विवाद बहुत वर्षों से चला आ रहा है. संगत की 2800 बीघा जमीन हाल ही में महंत ने खाली कराई है. प्रशासन ने महंत को एक गनर भी दे रखा है. मंगलवार को विवाद के समय महंत का गनर भी मौजूद था.

महंत पर मारपीट शुरू करने का आरोप

महिला ने बताया कि उसके पति लाइक और उसके देवर सलमान खेत में दवा छिड़क रहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान महंत बजरंग मुनि वहां पहुंचे और विवाद करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान महंत ने उसके पति और देवर सलमान को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद हुए संघर्ष में महंत बजरंग मुनि दास और उनके गनर प्रेमचंद घायल हो गए. दूसरे पक्ष से लाइक और लाइक का भाई सलमान भी घायल हो गए.

कस्बा खैराबाद में आम के बाग में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इसमें 4 लोगों को चोट लगी है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है. बेहतर इलाज के लिए घायलों को लखनऊ रेफर किया गया.

-विशाल भारद्वाज, डीएम

आश्रम को सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी और महंत की सुरक्षा के लिए एक गनर मिला हुआ है. घटना के समय गनर साथ में था. वाद विवाद होने पर गनर ने बचाने की कोशिश की थी. इसमें वह भी घायल हो गया. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. सुरक्षा बढ़ाने की बात होगी तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. पूरी स्थिति नियंत्रण में है.

-आरपी सिंह, एसपी

सीतापुर : खैराबाद कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को कमाल सरांय उदासीन आश्रम के प्रबंधक महंत बजरंग मुनि दास पर स्थानीय लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में महंत और उनके सुरक्षाकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.

जानकारी देते डीएम और एसपी.

आम के बाग में दवा छिड़कने के दौरान हुआ विवाद

जिले के खैराबाद कस्बा स्थित कमाल सरांय उदासीन आश्रम के प्रबंधक महंत बजरंग मुनि दास का आम की बाग में दवा छिड़कने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि संगत की जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से महंत का विवाद बहुत वर्षों से चला आ रहा है. संगत की 2800 बीघा जमीन हाल ही में महंत ने खाली कराई है. प्रशासन ने महंत को एक गनर भी दे रखा है. मंगलवार को विवाद के समय महंत का गनर भी मौजूद था.

महंत पर मारपीट शुरू करने का आरोप

महिला ने बताया कि उसके पति लाइक और उसके देवर सलमान खेत में दवा छिड़क रहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान महंत बजरंग मुनि वहां पहुंचे और विवाद करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान महंत ने उसके पति और देवर सलमान को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद हुए संघर्ष में महंत बजरंग मुनि दास और उनके गनर प्रेमचंद घायल हो गए. दूसरे पक्ष से लाइक और लाइक का भाई सलमान भी घायल हो गए.

कस्बा खैराबाद में आम के बाग में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इसमें 4 लोगों को चोट लगी है. सभी का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है. बेहतर इलाज के लिए घायलों को लखनऊ रेफर किया गया.

-विशाल भारद्वाज, डीएम

आश्रम को सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी और महंत की सुरक्षा के लिए एक गनर मिला हुआ है. घटना के समय गनर साथ में था. वाद विवाद होने पर गनर ने बचाने की कोशिश की थी. इसमें वह भी घायल हो गया. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. सुरक्षा बढ़ाने की बात होगी तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. पूरी स्थिति नियंत्रण में है.

-आरपी सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.