सीतापुरः जिले में मंगलवार को एक टेंपो और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी घायल हो गई. टेंपो को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया. हादसा जिले के पिसावा थानाक्षेत्र के अंतर्गत मिश्रिख मार्ग पर हुआ.
इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर महिला की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज
दवा लेने जा रहे थे पीड़ित
मंगलवार को थानाक्षेत्र के बराहमऊ खुर्द निवासी हरपाल सिंह (70 वर्ष) अपनी बाइक से पुत्री किरन (32 वर्ष) को लेकर उसका इलाज कराने कुतुबनगर जा रहे थे. उसी दौरान मिश्रिख मार्ग पर गुरसंडा गांव के समीप कुतुबनगर की तरफ से आ रहे टेंपो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार हरिपाल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. राहगीरों की सहायता से उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक के भाई रामस्वरूप ने टेंपो चालक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. टेंपो को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.