सीतापुर: आईसीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस परीक्षा में महमूदाबाद क्षेत्र के डान बास्को हाईस्कूल के छात्र भव्य यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. भव्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. परिजनों के साथ-साथ भव्य को बधाई देने उसके दोस्त भी घर पहुंच गए और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.
नियमित अध्ययन से मिली सफलता
महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी भव्य यादव के पिता भारत सिंह स्थानीय तहसील में अधिवक्ता हैं. मां सावित्री गृहणी हैं. भव्य अपने छह भाई-बहनों मे सबसे छोटे हैं. कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में अपनी मेधा का प्रदर्शन करने वाले भव्य ने बताया कि उन्होंने पांच से छह घण्टे तक नियमित अध्ययन कर यह सफलता हासिल की है.
भव्य की बड़ी बहन दीपा का विवाह हो चुका है. दूसरी बहन संदीपा 69 हजार शिक्षक भर्ती में प्रतीक्षारत हैं. बड़े भाई सचिन ने डीएलएड उत्तीर्ण किया है. शशांक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. तनिष्का ने इसी साल कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है. भव्य ने हिंदी, इतिहास, भूगोल और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. इंग्लिश में 95 प्रतिशत, गणित और विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक अर्जित किये.
न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं भव्य
भव्य आगे चलकर मेडिकल क्षेत्र में न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. भव्य सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनका कोई एकाउंट आज तक नहीं बना है. व्हाट्सएप का प्रयोग दोस्तों के साथ अध्ययन के लिये करते हैं.