सीतापुर : जिले में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि समस्याओं का निराकरण नहीं करने तक आंदोलन जारी रखेंगे.
भाकियू ने विकास भवन के सामने बुधवार दोपहर एक सभा का आयोजन किया. सभा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. संगठन के मुताबिक, किसानों का धान मानक के अनुसार नहीं तौला जा रहा है. उनकी मांग है कि किसानों की तौल आसानी से कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्हें ज्यादा समय केंद्र पर न रोका जाए.
गन्ना अधिनियम के अनुसार, गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में होना चाहिए, लेकिन कुछ चीनी मिलों में भुगतान बकाया है. इस गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज के साथ कराया जाए. डीजल पेट्रोल और बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को इसका लाभ दिलाया जाए.
जिलाध्यक्ष नन्द किशोर वर्मा ने बताया कि किसानों से ऋण वसूली बंद कराई जाएगी. साथ ही आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान को बचाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.