सीतापुर: जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खान की पत्नी तजीन फातमा को कोर्ट के निर्देश पर सोमवार देर शाम रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए कागजात सीतापुर जिला कारागार पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा कई घंटों तक कागजों की जांच पड़ताल की गई, जिसके बाद देर शाम लगभग 7.30 बजे उन्हें सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद तजीन फातिमा सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हो गई.
आजम खां की पत्नी जेल से हुई रिहा, व्हील चेयर पर बैठकर आई बाहर - रामपुर
सीतापुर जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खांं की पत्नी तजीन फातिमा रिहा हो गई हैं. तजीन फातिमा को 34 मुकदमों में जमानत मिली है. रिहा होने के बाद सपा MLC आशू मलिक सहित बेटा अदीब आजम, बहू सिदरा और भारी संख्या में मौजूद सपा नेताओं ने उनसे जेल के बाहर मुलाकात की.
रामपुर के लिए रवाना हुई तजीन फातिमा
सीतापुर: जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खान की पत्नी तजीन फातमा को कोर्ट के निर्देश पर सोमवार देर शाम रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए कागजात सीतापुर जिला कारागार पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा कई घंटों तक कागजों की जांच पड़ताल की गई, जिसके बाद देर शाम लगभग 7.30 बजे उन्हें सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद तजीन फातिमा सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हो गई.