ETV Bharat / state

आजम खां की पत्नी जेल से हुई रिहा, व्हील चेयर पर बैठकर आई बाहर

सीतापुर जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खांं की पत्नी तजीन फातिमा रिहा हो गई हैं. तजीन फातिमा को 34 मुकदमों में जमानत मिली है. रिहा होने के बाद सपा MLC आशू मलिक सहित बेटा अदीब आजम, बहू सिदरा और भारी संख्या में मौजूद सपा नेताओं ने उनसे जेल के बाहर मुलाकात की.

रामपुर के लिए रवाना हुई तजीन फातिमा
रामपुर के लिए रवाना हुई तजीन फातिमा
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 8:32 PM IST

सीतापुर: जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खान की पत्नी तजीन फातमा को कोर्ट के निर्देश पर सोमवार देर शाम रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए कागजात सीतापुर जिला कारागार पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा कई घंटों तक कागजों की जांच पड़ताल की गई, जिसके बाद देर शाम लगभग 7.30 बजे उन्हें सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद तजीन फातिमा सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हो गई.

सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हुई तजीन फातिमा
बता दें कि, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि बेटे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने झूठा शपथपत्र दिया था. पुलिस जांच में पाया गया था कि एक जन्म प्रमाणपत्र जन्मतिथि एक जनवरी, 1993 दर्शाकर रामपुर नगर पालिका से बनवाया है और दूसरे में जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 दिखाकर लखनऊ के अस्पताल से बनवाया था. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर दिसंबर, 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी. बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामले सहित 34 मामलों में तजीन फातिमा, उनके पति और समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान और बेटा अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में बंद किया गया था. सोमवार को तजीन फातमा को रिहा कर दिया गया.

सीतापुर: जेल में पिछले 10 माह से बंद आजम खान की पत्नी तजीन फातमा को कोर्ट के निर्देश पर सोमवार देर शाम रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए कागजात सीतापुर जिला कारागार पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा कई घंटों तक कागजों की जांच पड़ताल की गई, जिसके बाद देर शाम लगभग 7.30 बजे उन्हें सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से निकलने के बाद तजीन फातिमा सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हो गई.

सीतापुर से पूर्व सांसद कैसर जहां के घर के लिए रवाना हुई तजीन फातिमा
बता दें कि, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि बेटे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने झूठा शपथपत्र दिया था. पुलिस जांच में पाया गया था कि एक जन्म प्रमाणपत्र जन्मतिथि एक जनवरी, 1993 दर्शाकर रामपुर नगर पालिका से बनवाया है और दूसरे में जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 दिखाकर लखनऊ के अस्पताल से बनवाया था. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर दिसंबर, 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी. बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामले सहित 34 मामलों में तजीन फातिमा, उनके पति और समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान और बेटा अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में बंद किया गया था. सोमवार को तजीन फातमा को रिहा कर दिया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.