सीतापुर : जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के परमवीर कैप्टन मनोज पांडेय की जन्मस्थली रूढा गांव के पा, कमलापुर चीनी मील परिसर में शुक्रवार की सुबह आर्मी के जवानों को देख लोग बात कर ही रहे थे कि तभी लोगों को आसमान में सेना का हेलीकाप्टर दिखाई दिया. आर्मी का हेलीकाप्टर कमलापुर चीनी मील प्रांगण में उतरा हेलीकॉप्टर देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहां उपस्थित सेना के अधिकारी हेलीकाप्टर तक गए. कुछ पलों तक हेलीकाप्टर में मौजूद जवानों से अधिकारियों की बातचीत हुई. थोड़ी देर बाद हेलीकाप्टर धूल का गुबार उड़ाता हुआ आंखों से ओझल हो गया.
स्थानीय सेना के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते दिखाई दिए. हेलीकाप्टर के अपने गंतव्य चले जाने के बाद कयासों के दौर चालू हो गए. सूत्रों की मानें तो कुछ आर्मी के जवान एक जगह से दूसरी जगह मूव कर रहे हैं. जवानों से जानकारी लेने के लिए हेलीकाप्टर को नीचे उतारा गया था.
अचानक सीतापुर में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर - Army Helicopter
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कैप्टन मनोज पांडेय की जन्म स्थली के पास कमलापुर चीनी मिल परिसर में अचानक एक आर्मी का हेलीकॉप्टर लैंड किया. लैंड होने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर वापस उड़ गया.
सीतापुर : जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के परमवीर कैप्टन मनोज पांडेय की जन्मस्थली रूढा गांव के पा, कमलापुर चीनी मील परिसर में शुक्रवार की सुबह आर्मी के जवानों को देख लोग बात कर ही रहे थे कि तभी लोगों को आसमान में सेना का हेलीकाप्टर दिखाई दिया. आर्मी का हेलीकाप्टर कमलापुर चीनी मील प्रांगण में उतरा हेलीकॉप्टर देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहां उपस्थित सेना के अधिकारी हेलीकाप्टर तक गए. कुछ पलों तक हेलीकाप्टर में मौजूद जवानों से अधिकारियों की बातचीत हुई. थोड़ी देर बाद हेलीकाप्टर धूल का गुबार उड़ाता हुआ आंखों से ओझल हो गया.
स्थानीय सेना के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते दिखाई दिए. हेलीकाप्टर के अपने गंतव्य चले जाने के बाद कयासों के दौर चालू हो गए. सूत्रों की मानें तो कुछ आर्मी के जवान एक जगह से दूसरी जगह मूव कर रहे हैं. जवानों से जानकारी लेने के लिए हेलीकाप्टर को नीचे उतारा गया था.