ETV Bharat / state

साले ने मारी जीजा को गोली, बहन के प्रेम विवाह से था नाराज

यूपी के सीतापुर जिले में युवती ने एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया. इससे नाराज युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर जाकर फायरिंग शुरू कर दी. इससे युवक का जीजा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

ETV BHARAT
प्रेम विवाह
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:35 PM IST

सीतापुर. जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पहले हुए प्रेम विवाह ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. प्रेम विवाह का बदला लेने के लिए साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात जीजा के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने सभी की पिटाई के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और हथगोला से भी हमला कर दिया. इस दौरान गोली लगने से जीजा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को सीएससी सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हमले में जीजा के मां-बाप भी घायल हो गए. उनका सीएससी सिधौली में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे व हथगोले बरामद किए हैं.

मामला सीतापुर जनपद अंतर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के सोनरतला गांव का है. यहां के निवासी पुत्ती लाल के पुत्र रामनरेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व थाना रामपुर कला क्षेत्र की युवती से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के चलते युवती का भाई रोहित रंजिश मानने लगा. पीड़ित परिवार के मुताबिक बीती रात रोहित अपने साढ़ू मंटू सहित अन्य दर्जनों साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया.

इस दौरान रोहित अपनी बहन को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा तो युवती का पति रामनरेश व परिवार के अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. इससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. मामला इतना बढ़ा कि साले रोहित व उसके साथियों ने परिजनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जीजा को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से युवती के पति रामनरेश और छोटे भाई देशराज को गोली लग गई. युवती की सास का कहना है कि मेरी बहू 3 माह की गर्भवती है. उसे उसका भाई जबरन उठा ले गया है.

देर रात को सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो युवको ने पीटा


दबंगों ने देर अटरिया थाना क्षेत्र सोनारतला गांव में जमकर तांडव मचाया. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने गोले भी चलाए. देशराज के मां और बाप और उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हुए है. सीएचसी सिधौली से चिकित्सकों ने दोनों भाईयों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली के खोखे व हथगोले बरामद किए हैं. अटरिया पुलिस द्वारा पुत्तीलाल की तहरीर पर रोहित सहित तीन लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीतापुर. जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पहले हुए प्रेम विवाह ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. प्रेम विवाह का बदला लेने के लिए साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात जीजा के घर पर धावा बोल दिया. दबंगों ने सभी की पिटाई के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और हथगोला से भी हमला कर दिया. इस दौरान गोली लगने से जीजा और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को सीएससी सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हमले में जीजा के मां-बाप भी घायल हो गए. उनका सीएससी सिधौली में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे व हथगोले बरामद किए हैं.

मामला सीतापुर जनपद अंतर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के सोनरतला गांव का है. यहां के निवासी पुत्ती लाल के पुत्र रामनरेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व थाना रामपुर कला क्षेत्र की युवती से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के चलते युवती का भाई रोहित रंजिश मानने लगा. पीड़ित परिवार के मुताबिक बीती रात रोहित अपने साढ़ू मंटू सहित अन्य दर्जनों साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया.

इस दौरान रोहित अपनी बहन को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा तो युवती का पति रामनरेश व परिवार के अन्य लोगों ने इसका विरोध किया. इससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. मामला इतना बढ़ा कि साले रोहित व उसके साथियों ने परिजनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जीजा को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से युवती के पति रामनरेश और छोटे भाई देशराज को गोली लग गई. युवती की सास का कहना है कि मेरी बहू 3 माह की गर्भवती है. उसे उसका भाई जबरन उठा ले गया है.

देर रात को सेल्समैन ने शराब देने से किया इनकार तो युवको ने पीटा


दबंगों ने देर अटरिया थाना क्षेत्र सोनारतला गांव में जमकर तांडव मचाया. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने गोले भी चलाए. देशराज के मां और बाप और उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हुए है. सीएचसी सिधौली से चिकित्सकों ने दोनों भाईयों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली के खोखे व हथगोले बरामद किए हैं. अटरिया पुलिस द्वारा पुत्तीलाल की तहरीर पर रोहित सहित तीन लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.