ETV Bharat / state

सीतापुरः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, 52 लाख का जुर्माना वसूला

सीतापुर जिले में प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर एक्शन में है. कोरोना मरीजों के इलाज के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान 41,978 लोगों से करीब 52 लाख का जुर्माना भी वसूला गया.

etv bharat
सीतापुर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:37 PM IST

सीतापुर: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. एक ओर जहां बड़े पैमाने पर कोविड जांच कराकर मरीजों को इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 41,978 लोगों से नियमों का उल्लंघन करने पर 51,95,200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि तबलीगी जमातियों द्वारा संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए तत्परतापूर्वक उन्हें क्वारंटीन कराते हुए उनके एवं उनके सम्पर्क में आये हुए लोगों का सैम्पलिंग कराकर उस चेन को तोड़ा गया. प्रवासी श्रमिकों के जनपद में आगमन के साथ ही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक की स्क्रीनिंग, लक्षण होने पर सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग क्वारंटीन कराना, पाजिटिव आने पर इलाज कराना और कान्टेक्ट ट्रेसिंग द्वारा टेस्टिंग कराकर उस चेन को तोड़ा गया, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में संक्रमण नहीं फैलने पाया.

वर्तमान में कोविड एल-1 सीएचसी खैराबाद में 50 बेड, बीसीएम अस्पताल खैराबाद में 70 बेड, एमजे गोल्डन पैलेस एल-1 प्लस होटल फैसिलिटी में 140 बेड, सीतापुर आंख अस्पताल रोटी गोदाम में 130 बेड के साथ ही होम क्वारंटीन के द्वारा भी इलाज कराया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सा के उपरान्त डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 888 और एक्टिव मरीजों की संख्या 695 है.

इसके अतिरिक्त हिन्द मेडिकल कालेज, अटरिया में एल-2 लेवल के अस्पताल में 240 बेड और 10 वेन्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध है. वृद्ध, गंभीर रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्हें आवश्यक अनुपालन, इलाज के लिए उच्च श्रेणी के अस्पतालों में समय से भर्ती कराया गया. कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन अवधि में सार्वजनिक स्थान पर मास्क आदि न लगाने के संबंध में महामारी एक्ट के तहत पुलिस विभाग द्वारा धारा-15 (3) का उल्लंघन करने वाले कुल 41,978 व्यक्तियों से 51,95,200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

सीतापुर: जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. एक ओर जहां बड़े पैमाने पर कोविड जांच कराकर मरीजों को इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 41,978 लोगों से नियमों का उल्लंघन करने पर 51,95,200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि तबलीगी जमातियों द्वारा संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए तत्परतापूर्वक उन्हें क्वारंटीन कराते हुए उनके एवं उनके सम्पर्क में आये हुए लोगों का सैम्पलिंग कराकर उस चेन को तोड़ा गया. प्रवासी श्रमिकों के जनपद में आगमन के साथ ही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक की स्क्रीनिंग, लक्षण होने पर सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग क्वारंटीन कराना, पाजिटिव आने पर इलाज कराना और कान्टेक्ट ट्रेसिंग द्वारा टेस्टिंग कराकर उस चेन को तोड़ा गया, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में संक्रमण नहीं फैलने पाया.

वर्तमान में कोविड एल-1 सीएचसी खैराबाद में 50 बेड, बीसीएम अस्पताल खैराबाद में 70 बेड, एमजे गोल्डन पैलेस एल-1 प्लस होटल फैसिलिटी में 140 बेड, सीतापुर आंख अस्पताल रोटी गोदाम में 130 बेड के साथ ही होम क्वारंटीन के द्वारा भी इलाज कराया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सा के उपरान्त डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 888 और एक्टिव मरीजों की संख्या 695 है.

इसके अतिरिक्त हिन्द मेडिकल कालेज, अटरिया में एल-2 लेवल के अस्पताल में 240 बेड और 10 वेन्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध है. वृद्ध, गंभीर रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्हें आवश्यक अनुपालन, इलाज के लिए उच्च श्रेणी के अस्पतालों में समय से भर्ती कराया गया. कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन अवधि में सार्वजनिक स्थान पर मास्क आदि न लगाने के संबंध में महामारी एक्ट के तहत पुलिस विभाग द्वारा धारा-15 (3) का उल्लंघन करने वाले कुल 41,978 व्यक्तियों से 51,95,200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.