सीतापुर: जनपद के जलालपुर स्थित दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 पुरुष, 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. फिलहाल रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है.
गैसकांड हादसे में परिवार के पांच लोगों ने गंवाई जान
अतीक पुत्र अज्ञात उम्र 50 वर्ष निवासीगण कानपुर, जो कि वर्तमान में चन्दन महमूदपुर में रह रहे थे. अतीक (मृतक) इजहारुल की दरी फैक्ट्री में चौकीदारी का कार्य करते थे. इस हादसे में अतीक के अलावा उनकी पत्नी सायरा 40 वर्ष, उनकी 12 वर्ष की बेटी आयशा, 8 वर्ष का बेटा अफरोज, डेढ़ वर्ष का बेटे फैसल की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोग पहलवान पुत्र अज्ञात, मामा पुत्र अज्ञात की मौत हुई है.