ETV Bharat / state

एक सप्ताह में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या, चौथी ने काटी हाथ की नस

सीतापुर (Sitapur) के एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं द्वारा 7 दिन के अंंदर ही आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जबकि चौथी छात्रा ने कॉलेज में ही शनिवार को आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

छात्राओं द्वार आत्महत्या करने के मामले में प्रधानाचार्य और अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बताया
छात्राओं द्वार आत्महत्या करने के मामले में प्रधानाचार्य और अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बताया
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:29 PM IST

छात्राओं द्वार आत्महत्या करने के मामले में प्रधानाचार्य और अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बताया

सीतापुरः जनपद में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने 7 दिन के अंदर अलग अलग तरीके से आत्महत्या कर लिया. जबकि चौथी छात्रा ने शनिवार को कॉलेज में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. इन सनसनीखेज आत्महत्याओं से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजन सदमें में हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कमलापुर थाना क्षेत्र (Kamlapur police station area) के राजा बहादुर सूर्य बक्श सिंह इंटर कॉलेज (Raja Bahadur Surya Baksh Singh Inter College) में बीते 7 दिनों में 3 छात्राओं ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली छात्राएं कॉलेज में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में पढ़ती थी. जबकि शनिवार को कॉलेज में ही आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. वह छात्रा भी इसी कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी. इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है. हालांकि पुलिस व कॉलेज प्रशासन मामले के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. वहीं, परिजनों की मानें तो कालेज के छात्रों द्वारा छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. जिससे वह आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

प्रधानाचार्य साकिब जमाल अंसारी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं की मौतें हुई हैं. जिनकी जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसको पुलिस और प्रशासन के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस भी अपने स्तर से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सोमवार को सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ( ASP NP Singh) ने बताया कि तीनों आत्महत्याओं में छात्राएं एक ही स्कूल की हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्राओं को कॉलेज के ही कुछ छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. जिसकी शिकायत एक शिक्षिका द्वारा पुलिस से की जा चुकी है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए छात्रों से माफी मंगवाकर मामला दबा दिया. मृतक छात्राओं के परिजनों ने बताया कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इसी कारण मृत छात्राओं का बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.


यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल

छात्राओं द्वार आत्महत्या करने के मामले में प्रधानाचार्य और अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बताया

सीतापुरः जनपद में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने 7 दिन के अंदर अलग अलग तरीके से आत्महत्या कर लिया. जबकि चौथी छात्रा ने शनिवार को कॉलेज में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. इन सनसनीखेज आत्महत्याओं से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजन सदमें में हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कमलापुर थाना क्षेत्र (Kamlapur police station area) के राजा बहादुर सूर्य बक्श सिंह इंटर कॉलेज (Raja Bahadur Surya Baksh Singh Inter College) में बीते 7 दिनों में 3 छात्राओं ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली छात्राएं कॉलेज में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में पढ़ती थी. जबकि शनिवार को कॉलेज में ही आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. वह छात्रा भी इसी कॉलेज में 10वीं की छात्रा थी. इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है. हालांकि पुलिस व कॉलेज प्रशासन मामले के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. वहीं, परिजनों की मानें तो कालेज के छात्रों द्वारा छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. जिससे वह आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

प्रधानाचार्य साकिब जमाल अंसारी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं की मौतें हुई हैं. जिनकी जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसको पुलिस और प्रशासन के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस भी अपने स्तर से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सोमवार को सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ( ASP NP Singh) ने बताया कि तीनों आत्महत्याओं में छात्राएं एक ही स्कूल की हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्राओं को कॉलेज के ही कुछ छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. जिसकी शिकायत एक शिक्षिका द्वारा पुलिस से की जा चुकी है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए छात्रों से माफी मंगवाकर मामला दबा दिया. मृतक छात्राओं के परिजनों ने बताया कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. इसी कारण मृत छात्राओं का बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.


यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.