सीतापुर: सीतापुर के दो हॉटस्पॉट इलाके से राहत भरी खबर सामने आई है. इस हॉटस्पॉट क्षेत्र से आठ कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही 202 लोगों के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
जांच रिपोर्ट में आए 17 लोग कोरोना नेगेटिव
जिले के खैराबाद और बिसवां इलाके में कुल 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद इन दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर उन्हें सील कर दिया गया था. सभी मरीजों को खैराबाद स्थित कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा था. इनमें से कुछ मरीज लखनऊ रेफर किये गए थे, जबकि हरदोई के दो मरीजो को यहां के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था. इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है, जिसके बाद मंगलवार को इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस प्रकार सीतापुर में मरीजों की संख्या इकाई में आ गई है.
कुल 202 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना नेगेटिव
सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि स्थानीय मरीजों को होम क्वारंटाइन कराया जाएगा, जबकि दूसरे जिले के मरीजों को वहां भेजने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जायेगी. वहीं 202 लोंगो के सैंपल केजीएमयू भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है.