सिद्धार्थनगर : जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गांव मटियार उर्फ भुतहवा में मंगलवार की सुबह गांव निवासी 35 वर्षीय युवक बजरंगी गुप्ता उर्फ बबलू की अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर कर दी. उसका शव गांव के चकरोड पर मिला था. युवक के जेब से 280 रुपये, नेपाली शराब की शीशी, नमकीन का पैकेट व कुछ दूर पर बाइक गिरी हुई मिली. पैर से दोनों जूते व एक पैर का मोजा गायब था.
जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के मटियार उर्फ भुतहवा के भुतहवा टोले का रहने वाला बजरंगी उर्फ बबलू (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र रामसेवक की अज्ञात हत्यारों ने गला रेतकर कर दी. मृतक का शव मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने भुतहवा-भुतहिया टोलों के बीच मोबाइल टावर के पूरब चकरोड के पास देखा. ग्राम प्रधान चुल्हई ने ढेबरुआ थाने पर इस घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही ढेबरुआ एसएचओ ब्रह्मा गौड़ मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ.यशवीर सिंह, सीओ हरिश्चंद्र, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने एसएचओ को सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से जांच कर हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया. इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-एक ही इलाके की तीन दुकानों में चोरी, लाखों के जेवरात के साथ तिजोरी भी उठा ले गए चोर
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक शराब पीता था. मृतक के पिता और पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. मृतक का छोटा भाइ विक्षिप्त है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सीधा-सीधा था, परंतु उसमें शराब की बुरी लत थी. हत्या किसने किया, इस बात की चर्चा क्षेत्र में काफी है.
पुलिस इस मामले में कितने समय मे खुलासा कर सकती है. यह पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि क्राइम शीन कर लिया गया है. कुछ तथ्य गांव के लोगों ने बताया है. शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा.