सिद्धार्थनगरः जिले की एसओजी टीम ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 97 किलो चांदी पकड़ने में सफलता हासिल की है. बरामद चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 74 लाख रुपए बताई जा रही है. चांदी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी राजेंद्र धर दुबे निवासी प्रतापगढ़ और सुरेश सिंह निवासी आगरा हैं.
पुलिस के मुताबिक एसओजी और सदर पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 97 किलो चांदी बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा है. तस्करों के पास से क्रेटा कार भी बरामद हुई है. दोनों तस्कर कार की सीट के नीचे बकायदा बॉक्स बनाए हुए थे. बॉक्स में वे चांदी की शील्ड भर देते थे और उस पर एक शीट लगाकर तस्कर बैठ जाता था. आए दिन ये दोनों तस्कर ककरहवा बॉर्डर से इस तरह तस्करी को अंजाम देते थे.
जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनका शातिराना तस्करी का तरीका पकड़ लिया. सदर क्षेत्र के जमुआर नाले के पास झंडेनगर से आती हुई इनकी गाड़ी को रोककर पुलिस ने तलाशी ली और बॉक्स में रखी हुई चांदी बरामद कर ली. पुलिस के आलाधिकारी इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं. दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर झंडे नगर जमुआर नाले के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी