ETV Bharat / state

दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार - सिद्धार्थनगर पुलिस

जिले के भवानीगंज थाना इलाके में 8 जनवरी को एक शख्स ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की संयुक्त टीम तीन दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. आखिर में आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:40 PM IST

सिद्धार्थनगर : जिले के भवानीगंज थाना इलाके में 8 जनवरी को एक शख्स ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की संयुक्त टीम तीन दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. आखिर में आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के भाई ने बीते शुक्रवार को भवानीगंज थाने में तहरीर दी थी. आरोप लगाया था कि उसकी बहन शौच के लिए गांव के बगल खेत में गई थी, तभी गांव का ही एक युवक उसकी बहन को गन्ने के खेत मे खींच ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी अभियुक्त शमीम अहमद पुत्र नसीर अहमद थाना भवानीगंज के विरुद्ध अपराध संख्या 4/2021 धारा 376,511,323 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी. आखिर में सोमवार सुबह सात बजे भवानीगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के चन्द्रदीप घाट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी बुलट से कहीं भागने की फिराक में था.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राम शंकर पाण्डेय, कांस्टेबल नूर आलम, विवेक सिंह, दिवाकर चौरसिया, राकेश यादव, इन्द्रदीप शर्मा सहित एसओजी की टीम शामिल थी.

सिद्धार्थनगर : जिले के भवानीगंज थाना इलाके में 8 जनवरी को एक शख्स ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की संयुक्त टीम तीन दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. आखिर में आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के भाई ने बीते शुक्रवार को भवानीगंज थाने में तहरीर दी थी. आरोप लगाया था कि उसकी बहन शौच के लिए गांव के बगल खेत में गई थी, तभी गांव का ही एक युवक उसकी बहन को गन्ने के खेत मे खींच ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी अभियुक्त शमीम अहमद पुत्र नसीर अहमद थाना भवानीगंज के विरुद्ध अपराध संख्या 4/2021 धारा 376,511,323 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी. आखिर में सोमवार सुबह सात बजे भवानीगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के चन्द्रदीप घाट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी बुलट से कहीं भागने की फिराक में था.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राम शंकर पाण्डेय, कांस्टेबल नूर आलम, विवेक सिंह, दिवाकर चौरसिया, राकेश यादव, इन्द्रदीप शर्मा सहित एसओजी की टीम शामिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.