सिद्धार्थनगर: जिले के बांसी तहसील क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले में एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
बांसी तहसील क्षेत्र के तेजगढ़ गांव के मदरहना टोला में रहने वाले 50 वर्षीय सुखराम प्रतिदिन की तरह अपने खेत में घास काटने गए थे. इस दौरान एक जंगली सुअर ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. अधेड़ की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और सुअर को भगाया. वहीं, घायल सुखराम को नजदीकी बांसी सीएचसी ले गए. सुखराम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के डॉ. मनोज त्रिपाठी ने बताया कि जंगली सुअर के हमले में अधेड़ की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- नए साल में बेटियों के साथ 'हैवानियत' से शर्मसार हुआ प्रदेश