ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, जानें क्या है वजह

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:49 AM IST

विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज. वायरल वीडियो में विशेष समुदाय को अपशब्द और गलत टिप्पणी करते नजर आए भाजपा प्रत्याशी. केस दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा मान-सम्मान के लिए मैं अपनी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं.

ETV Bharat
बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज

सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज के भाजपा प्रत्याशी और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई है. भाजपा प्रत्याशी पर विशेष समुदाय को अपशब्द और गलत टिप्पणी करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. राघवेंद्र प्रताप का वीडियो पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए 13 फरवरी को भवानीगंज थाना क्षेत्र में धारा 298, 153A, 295A, 505A के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है.

वायरल वीडियो में राघवेंद्र प्रताप सिंह सिद्धार्थनगर डुमरियागंज विधानसभा के गांव में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करते और लोगों को उकसाते नजर आए. केस को लेकर तहरीर उड़न दस्ता प्रभारी लक्ष्मीचंद ने दी.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव, बेटे अब्बास ने किया नामांकन


एसपी यशवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिद्धार्थनगर के एक जनप्रतिनिधि आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉयड मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता का उल्लंघन पाया और सिद्धार्थनगर जिले के थाना भवानीगंज में तहरीर दी.

मामले में डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि डुमरियागंज में इस्लामी आतंकवाद पहले से था. यहां लोगों को जबरिया टोपी पहनाकर अवतार पार्टी में शामिल कराया जाता था. मैंने कंडीशनल कहा है कि दोबारा डुमरियागंज में यह स्थिति नहीं आने पाए. किंतु मान-सम्मान के लिए मैं अपनी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं.

उन्होंने कहा कि जो मैं कहता हूं, वह मैं करता हूं. डुमरियागंज में देश के सारे मुसलमान पैसा इकट्ठा करके मुझे हराने का प्रयास कर रहे हैं. मैं चुप नहीं बैठूंगा. डुमरियागंज के सम्मान के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज के भाजपा प्रत्याशी और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई है. भाजपा प्रत्याशी पर विशेष समुदाय को अपशब्द और गलत टिप्पणी करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. राघवेंद्र प्रताप का वीडियो पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए 13 फरवरी को भवानीगंज थाना क्षेत्र में धारा 298, 153A, 295A, 505A के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है.

वायरल वीडियो में राघवेंद्र प्रताप सिंह सिद्धार्थनगर डुमरियागंज विधानसभा के गांव में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करते और लोगों को उकसाते नजर आए. केस को लेकर तहरीर उड़न दस्ता प्रभारी लक्ष्मीचंद ने दी.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव, बेटे अब्बास ने किया नामांकन


एसपी यशवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिद्धार्थनगर के एक जनप्रतिनिधि आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉयड मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता का उल्लंघन पाया और सिद्धार्थनगर जिले के थाना भवानीगंज में तहरीर दी.

मामले में डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि डुमरियागंज में इस्लामी आतंकवाद पहले से था. यहां लोगों को जबरिया टोपी पहनाकर अवतार पार्टी में शामिल कराया जाता था. मैंने कंडीशनल कहा है कि दोबारा डुमरियागंज में यह स्थिति नहीं आने पाए. किंतु मान-सम्मान के लिए मैं अपनी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं.

उन्होंने कहा कि जो मैं कहता हूं, वह मैं करता हूं. डुमरियागंज में देश के सारे मुसलमान पैसा इकट्ठा करके मुझे हराने का प्रयास कर रहे हैं. मैं चुप नहीं बैठूंगा. डुमरियागंज के सम्मान के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.