ETV Bharat / state

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा को आड़े हाथों लिया, कहा- सपा सरकार आतंकियों के साथ खड़ी रहती है - सपा मुखिया अखिलेश यादव

JP Nadda siddharth nagar: सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रत्याशी विनय वर्मा को विधायक बनाने का काम करें.

JP Nadda siddharth nagar
JP Nadda siddharth nagar
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:11 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के शोहरतगढ़ वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास लेकर जनता के लिए काम करने की संस्कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखाई है. अन्य पार्टियां चुनाव तक लुभावने वायदे करती हैं. चुनाव के बाद सारे वायदे भूल जाती हैं. जनता ने भाजपा की सरकार बनाई तो धारा 370 धाराशाई हो गई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रत्याशी विनय वर्मा को विधायक बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार सेना और पुलिस के साथ नहीं, बल्कि आतंकियों के साथ खड़ी रहती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलाने वाले आज वोट के लिए मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई. भाजपा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने जनधन योजना में 20 करोड़ बहनों को कोरोना काल में पांच-पांच सौ रुपए देने का काम किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि योगी की सरकार पुन: आयेगी तो होली और दीपावली पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. गरीबों को पक्के मकान दिए गए. गोल्डेन आयुष्मान कार्ड से गरीबों का हर साल पांच लाख का इलाज मुफ्त हो रहा है. सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा होने वाले ये लोग गरीबी और गरीबों का हाल क्या जानें. किसानों को प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तिमाही 2000 रुपए मिल रहा है. प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है.

डुमरियागंज सांसद जग्दम्बिका पाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में 15 हज़ार परिवार को दो साल से मुफ्त गल्ला दे रही है. सिद्धार्थनगर को मेडिकल कालेज मिला. जिन सड़कों पर चलना दूभर था आज वो अच्छी सड़कों में गिनी जाने लगी हैं. बहुत सी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाया. भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें राष्ट्र द्रोहियों का साथ देने वाला बताते हुए कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं में पकड़े गए आतंकवादियों को अखिलेश यादव ने छोड़ने का प्रयास किया और कुछ को बाइज्जत बरी भी कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार सेना और पुलिस के साथ नहीं, बल्कि आतंकियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी में गरजे सीएम योगी, कहा- आतंकी का पिता सपा के लिए कर रहा चुनाव प्रचार

उम्मीद के मुताबिक नहीं जुटी भीड़
रविवार को भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशी विनय वर्मा के लिए चुनावी जनसभा जेपी नड्डा करने आए थे. उनकी इस सभा में लाख कोशिश के बावजूद भीड़ नहीं जुट सकी और ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रहीं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगर: जिले के शोहरतगढ़ वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास लेकर जनता के लिए काम करने की संस्कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखाई है. अन्य पार्टियां चुनाव तक लुभावने वायदे करती हैं. चुनाव के बाद सारे वायदे भूल जाती हैं. जनता ने भाजपा की सरकार बनाई तो धारा 370 धाराशाई हो गई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तक़दीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रत्याशी विनय वर्मा को विधायक बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार सेना और पुलिस के साथ नहीं, बल्कि आतंकियों के साथ खड़ी रहती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलाने वाले आज वोट के लिए मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई. भाजपा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने जनधन योजना में 20 करोड़ बहनों को कोरोना काल में पांच-पांच सौ रुपए देने का काम किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि योगी की सरकार पुन: आयेगी तो होली और दीपावली पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. गरीबों को पक्के मकान दिए गए. गोल्डेन आयुष्मान कार्ड से गरीबों का हर साल पांच लाख का इलाज मुफ्त हो रहा है. सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा होने वाले ये लोग गरीबी और गरीबों का हाल क्या जानें. किसानों को प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तिमाही 2000 रुपए मिल रहा है. प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है.

डुमरियागंज सांसद जग्दम्बिका पाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में 15 हज़ार परिवार को दो साल से मुफ्त गल्ला दे रही है. सिद्धार्थनगर को मेडिकल कालेज मिला. जिन सड़कों पर चलना दूभर था आज वो अच्छी सड़कों में गिनी जाने लगी हैं. बहुत सी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाया. भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें राष्ट्र द्रोहियों का साथ देने वाला बताते हुए कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं में पकड़े गए आतंकवादियों को अखिलेश यादव ने छोड़ने का प्रयास किया और कुछ को बाइज्जत बरी भी कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार सेना और पुलिस के साथ नहीं, बल्कि आतंकियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी में गरजे सीएम योगी, कहा- आतंकी का पिता सपा के लिए कर रहा चुनाव प्रचार

उम्मीद के मुताबिक नहीं जुटी भीड़
रविवार को भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशी विनय वर्मा के लिए चुनावी जनसभा जेपी नड्डा करने आए थे. उनकी इस सभा में लाख कोशिश के बावजूद भीड़ नहीं जुट सकी और ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रहीं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.