ETV Bharat / state

Shravasti में किशोरी का अपहरण कर युवक दो दिन तक घर में बनाए रहा बंधक, 93 हजार रुपए भी ऐंठे

श्रावस्ती में किशोरी के अपहरण और दो दिन तक घर में बंधक बनाकर रखने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक गांव से फरार बताया गया है.

Etv Bharat
minor girl kidnapped
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:53 PM IST

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में किशोरी का अपहरण करके दो दिन बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विशेष समुदाय का युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. इसके बाद दो दिनों तक अपने घर में ही उसे बंधक बनाए रखा और उसके घर में रखे 93 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. इसके बाद जान माल की धमकी देते हुए उसे घर से भगा दिया. शुक्रवार को पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अपहरणकर्ता फरार है.

किशोरी के पिता ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. उसकी शादी के लिए मैंने में 93 हजार रुपए जमा किए थे. रुपए घर में ही रखे थे. पड़ोस में रहने वाला वहलीम पुत्र शहजाद ने बेटी को बहला-फुसलाकर 93 हजार रुपये ले लिए और उसे अगवाकर अपने घर में ही दो दिन तक बंधक बनाए रखा. किशोरी ने बताया कि सोमवार शाम को लगभग सात बजे से मंगलवार तक मुझे बंधक बनाए रखा. बुधवार को सुबह लगभग पांच बजे मुझे जान माल की धमकी देते हुए घर से भगा दिया.

किशोरी ने बताया कि फकीरा समय कुट्टी के नजदीक मैं खड़ी थी, इसी दौरान भुषैली पुत्र शिवकुमार निवासी झरिहकडीह पहुंच गए और मुझे मेरे घर लाकर छोड़ दिया. आप बीती मैंने अपने पिता से बताई. किशोरी के बरामद होने के बाद गांव में सुलह समझौते के लिए दो दिन तक पंचायत होती रही. किशोरी के पिता ने बताया कि थाने पर तहरीर दी गई. थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लड़की और उसके पिता को थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है.

नहर में उतरता मिला युवक का शव
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के सिटकहना गांव के पास शुक्रवार को सरयू नहर में एक युवक का शव उतराता मिला. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष उमेश सिंह ने शव का शिनाख्त कराया तो उसकी पहचान जमुना प्रसाद निवासी रमवापुर थाना रिसिया जिला बहराइच के रूप में हुई. जमुना प्रसाद की पत्नी राजरानी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर कोर्ट का बड़ा फैसला, महिला की मौत मामले में 12 साल बाद फौजी पति निर्दोष

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में किशोरी का अपहरण करके दो दिन बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विशेष समुदाय का युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. इसके बाद दो दिनों तक अपने घर में ही उसे बंधक बनाए रखा और उसके घर में रखे 93 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. इसके बाद जान माल की धमकी देते हुए उसे घर से भगा दिया. शुक्रवार को पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अपहरणकर्ता फरार है.

किशोरी के पिता ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी. उसकी शादी के लिए मैंने में 93 हजार रुपए जमा किए थे. रुपए घर में ही रखे थे. पड़ोस में रहने वाला वहलीम पुत्र शहजाद ने बेटी को बहला-फुसलाकर 93 हजार रुपये ले लिए और उसे अगवाकर अपने घर में ही दो दिन तक बंधक बनाए रखा. किशोरी ने बताया कि सोमवार शाम को लगभग सात बजे से मंगलवार तक मुझे बंधक बनाए रखा. बुधवार को सुबह लगभग पांच बजे मुझे जान माल की धमकी देते हुए घर से भगा दिया.

किशोरी ने बताया कि फकीरा समय कुट्टी के नजदीक मैं खड़ी थी, इसी दौरान भुषैली पुत्र शिवकुमार निवासी झरिहकडीह पहुंच गए और मुझे मेरे घर लाकर छोड़ दिया. आप बीती मैंने अपने पिता से बताई. किशोरी के बरामद होने के बाद गांव में सुलह समझौते के लिए दो दिन तक पंचायत होती रही. किशोरी के पिता ने बताया कि थाने पर तहरीर दी गई. थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लड़की और उसके पिता को थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है.

नहर में उतरता मिला युवक का शव
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के सिटकहना गांव के पास शुक्रवार को सरयू नहर में एक युवक का शव उतराता मिला. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष उमेश सिंह ने शव का शिनाख्त कराया तो उसकी पहचान जमुना प्रसाद निवासी रमवापुर थाना रिसिया जिला बहराइच के रूप में हुई. जमुना प्रसाद की पत्नी राजरानी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर कोर्ट का बड़ा फैसला, महिला की मौत मामले में 12 साल बाद फौजी पति निर्दोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.