श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को 38 वर्षीय शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. शख्स का शव राप्ती नदी के पुल के पास गुमटी में मिला था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इकौना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई थी.
इसे भी पढ़ें- सीएए विरोध : दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
क्राइम ब्रांच की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मृतक के गांव निवासी कैलाश और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने मृतक को शराब पिलाकर उसके खाते से एक लाख चालीस हजार रुपये निकलवाए, जिसमें से एक लाख तीस हजार स्वयं हड़प लिए. मामले का राज खुल न जाए इसलिए शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.