श्रावस्ती: जनपद में सिरसिया थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का छात्र पहाड़ी नाले में नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से छात्र नाले के गहरे पानी में डूबने लगा. देखते ही देखते छात्र नाले के गहरे पानी में लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद छात्र को बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. इसके बाद नाराज परिजनों ने शव को कॉलेज के सामने रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे सीओ ने परिजनों का समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
बलरामपुर जिले के हरैया क्षेत्र के मणिपुर निवासी हरिप्रसाद का बेटा सुरेंद्र (17) अपने ननिहाल बेचईपुरवा गांव में रहता था. वह अपने ननिहाल में सिरसिया थाना क्षेत्र के डगमरा स्थित त्र्यंबकेश्वर आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ता था. सोमवार को वह अपने दोस्त प्रिंस, शिवांशु मिश्रा, रितेश और अंकित के साथ डगमरा स्थित पहाड़ी नाले नहाने गया था. यहां नहाते समय सुरेंद्र पैर फिसलने से नाले के गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सिरसिया थाना प्रभारी विशुनदेव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
थाना प्रभारी ने स्थानीय तैराकों की मदद से नाले में डूबे छात्र की घंटो खोजबीन करवाई. डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद तैराकों ने छात्र को पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद नाराज परिजनों ने कॉलेज गेट पर छात्र का शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया. परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे भिनगा सीओ अतुल कुमार दुबे ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें-Watch Video: गाय को बेरहमी से बांधकर लाठी से पीटा, अब पहुंचा जेल