श्रावस्ती: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बंदरहा बाबा कुट्टी के पास घने कोहरे के चलते बाइक सवार पुलिसकर्मी पेड़ से टकरा गए (Accident in shrawasti). इस हादसे में लखीमपुर जिले के रहने वाले एक पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां हालत में सुधार न होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाते ही एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय भिनगा पुलिस लाइन में लखीमपुर जिले के चंदन चौकी थाना क्षेत्र के बेलवा परशुवा निवासी सुनीत व राहुल की विशेष ड्यूटी थी. आरक्षी राहुल सिरसिया थाने में, जबकि सुनीत इकौना थाने में तैनात थे. रविवार की रात दोनों पुलिसकर्मी मल्हीपुर की ओर से एक बाइक पर सवार होकर भिनगा जा रहे थे.
इसी दौरान मधवापुर घाट के निकट बंदरहा बाबा कुट्टी के पास घने कोहरे के चलते बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही पुलिसकर्मी सुनीत की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिस कर्मी को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया. जहां हालत में सुधार न होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक पुलिस कर्मी के परिवार के लोग भी श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा पहुंच गए. विधिक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मायावती ने किया ट्वीट, राहुल गांधी को दीं शुभकामनाएं