सहारनपुरः एसएसपी दिनेश कुमार पी के दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं. बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा मोहंड चौकी पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें पुलिस ने चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, मोहंड चौकी पर चेकिंग चल रही थी. बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका गया तो पूछताछ में पता चला कि तीनों वाहन चोर गिरोह के सदस्य है. वे लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. जिनके पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, दो चाकू, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ेंः- सहारनपुर: बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस ने घोषणा कर लोगों को किया जागरूक
थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ द्वारा चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया जिनसे बाइक के संबंधित कागज मांगे गए, जिसमें उनके पास से कोई भी बाइक संबंधित कागज नहीं मिला. उनके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो कि थाना फतेहपुर, गागलेड़ी और देहरादून से चोरी की गई है. चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
-विद्या सागर मिश्र, एसपी देहात