सहारनपुर: जिले के हकीकत नगर स्थित चल रही रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. हकीकत नगर में चल रही ये प्रसिद्ध रामलीला लगभग 49 साल से निरंतर चलती आ रही है. रामलीला में कलाकारों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. श्री नवयुग रामलीला कमेटी द्वारका नाथ दत्ता और अजीत सिंह के निर्देशन में सीता स्वयंवर का मंचन हुआ.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रामलीला में दिखेगी देश की एकता, देश को पॉलिथीन मुक्त करने का लक्ष्य
विशाल शर्मा ने श्रीराम, मोंटी मदान ने लक्ष्मण के किरदार में दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी. इस दौरान वरिष्ठ प्रधान चांद भारती, प्रधान विक्की पहावा मौजूद रहे. लगभग 300 से 400 लोग रामलीला को देखने रात्रि में आते हैं. लोगों का कहना है कि हकीकत नगर में रामलीला का मंचन खूबसूरत तरीके से दिखाया जाता है.
कमेटी के सदस्य चांद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में लगभग रामलीला को 30 साल हो गए हैं. उनसे पहले 20 साल पहले से रामलीला चलती आ रही है. आज रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. जिसमें राम और विश्वामित्र जी का संवाद, रावण और बालासुंदरी का संवाद और लक्ष्मण, परशुराम जी का संवाद है. रामलीला को देखने के लिए रोजाना 300 से 400 लोग आते हैं, जिसमें कलाकारों की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है.