सहारनपुर: जिले के धौलपुर देवबन्द दारुल उलूम में पत्थर लगाने का काम करने राजस्थान से आए मजदूर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सुबह उल्टी-दस्त लगने के बाद बाकी साथियों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सको ने उन्हें फूड पॉइजनिंग से तबीयत खराब होने की बात कही.
दारुल उलूम देवबंद में निर्माणाधीन भवन में पत्थर लगाने के लिए ठेकेदार द्वारा धोलपुर राजस्थान से मजदूर बुलाए गए हैं. जो दारुल उलूम क्षेत्र में ही रह रहे हैं और अपना भोजन खुद ही बनाकर खाते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को एक ही जगह रह रहे मजूदरों ने रात्रि भोजन में चिकन बनाकर खाया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई.
दारूल उलूम में काम करने आए मजदूर फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार
रात भर हुए पेट में दर्द और उलटियों के बाद सभी मजूदर बदहाल हो गए. जिसके चलते गुरुवार की सुबह सभी को देवबंद सीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ने की बात कहते हुए सभी को भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे खाने में कोई जहरीला जानवर गिर जाने के कारण भोजन विषाक्त हो गया होगा, जिसके चलते ही मजदूर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं.