सहारनपुर: जिले के सिध्दपीठ देवी कुण्ड प्रांगण स्थित महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर में महाहवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ में अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान गुरू दिपांकर जी महाराज समेत बड़ी संख्या में लोगों ने आहुति दी. लोगों ने आहुती देकर राष्ट्रहित और विपदाओं के अंत के लिए प्रार्थना की.
महायज्ञ का किया गया आयोजन
जिले के देवबंद के देवी कुंड परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया गया. अन्तर्राष्ट्रीय ध्यानगुरु दीपांकर महाराज ने बताया कि यह हवन यज्ञ राष्ट्र के लिए मां बगलामुखी का वह यज्ञ है, जिससे देवबंद, सहारनपुर, भारतवर्ष श्रेष्ठ रहे. हमारे देश में किसी प्रकार दुष्प्रभाव का असर लोगों पर न हो सके, इसके लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया.
यह यज्ञ पिछले कई दशकों से राष्ट्र्वादी लोगों की टीम देवीकुंड में मां बगलामुखी का महायज्ञ कराती चली आ रही है. क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इस महायज्ञ में आहुति देकर न सिर्फ स्वयं को आत्मसार करते हैं, बल्कि मां बगलामुखी का आशीर्वाद लेकर देशहित के कार्यो में विजयी भी पाते हैं. इसे सनातन धर्म की प्रवाह शक्ति भी कहते हैं जिससे सनातनियों का आत्मसार हो जाता है.
इसे भी पढ़ें:- महिला दिवस विशेष: सहारनपुर की संजना बॉडी बिल्डिंग कर बनीं महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत