सहारनपुर: कुछ समय पहले धर्म को देश से ऊपर बताने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक माविया अली आजकल फिर से अपने पुराने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके पुराने बयान को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने नेशनल टेलीविजन पर डिबेट के दौरान उछाला है और उन पर कटाक्ष किए हैं.
पूर्व में दिये बयान पर काबिज माविया अली
मविया अली से जब यह पूछा गया कि वह क्या वह इस बयान पर कायम है तो उन्होंने कहा कि संबित पात्रा और उनकी पार्टी के लोग तो देश को बांटने की कोशिश करते हैं. उन्होंने जो बयान पहले दिया था उस पर कायम हैं, उन्होंने कहा कि वह भारतीय नागरिक रहें या न रहें, लेकिन मुसलमान अवश्य रहेंगे.
माविया अली ने कहा कि सरकार यह तो तय कर सकती है कि वह भारतीय नागरिक हैं या नहीं है, लेकिन सरकार यह तय नहीं कर सकती कि वह मुसलमान हैं या नहीं.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: कोहरे की चादर से ढकी कान्हा की नगरी, जनजीवन प्रभावित
आज भी जब कोई मंत्री या विधायक या जनता का चुना हुआ कोई प्रतिनिधि शपथ लेता है तो यही कहता है कि ईश्वर को साक्षी मानकर मैं संविधान की रक्षा करने की शपथ लेता हूं. इस बात से साफ हो जाता है कि ईश्वर संविधान से बड़ा है.
-माविया अली,पूर्व विधायक देवबंद