सहारनपुर: देवबंद तहसील के वकीलों ने पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. तहसील परिसर के सिविल बार दफ्तर में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है. जिला जज सर्वेश कुमार ने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन कर वकीलों को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान जिला जज ने कहा कि बार और बेंच एक-दूसरे के पूरक हैं. दोनों के सम्बन्ध मधुर होने चाहिए. वादकारियों को त्वरित और सस्ता न्याय दिलाना अधिवक्ताओं का कर्तव्य है.
जिला जज सर्वेश कुमार ने सिविल कोर्ट परिसर में सिविल बार एसोसिएशन की ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन कर उसके कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही देवबंद कोर्ट का विस्तार भी संभव है. सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पुंडीर व महासचिव देशदीपक त्यागी ने कहा कि ई-लाइब्रेरी शुरू होने से अधिवक्ताओं को न्याय की बारीकियों को समझने में आसानी होगी. अधिवक्ता सुरेंद्रपाल सिंह, आजाद सिंह, भूदत्त शर्मा और रामप्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किए.
इस मौके पर प्रख्यात शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला जज को फूल मालाएं पहना कर और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन से संबंधित समस्याओं से जिला जज को अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की. जिला जज ने एसोसिएशन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में दिखी कौमी एकता की मिसाल, आपस में बातचीत कर सुलझाया जमीन विवाद