सहारनपुरः देवीकुंड सरोवर में गंदगी देख भड़के भाजपा विधायक ने नगरपालिका अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई. साथ ही दो दिन में सफाई पूर्ण करने के निर्देश दिए. शिकायत मिलने पर भाजपा विधायक सरोवर के निरीक्षण पर निकले थे.
नगरपालिका नहीं दे रही है सरोवर की तरफ ध्यान
देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर परिसर के सरोवर में 4 दिन पहले विधायक सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सरोवर में गंदगी देख विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने नगर पालिका ईओ को मौके पर बुलाकर सरोवर की सफाई कराने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को उसी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक गंदगी देख भड़क गए.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: तीन साल से अधूरा पड़ा है सिद्ध पीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का मुख्य द्वार
दो दिन में सरोवर को साफ करने के निर्देश
इसके बाद विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों को फोन कर जमकर लताड़ लगाई और कहा कि 2 दिन के अंदर पूरा सरोवर साफ हो जाना चाहिए. श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सिद्धपीठ मन्दिर है. यहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं. देवबन्द नगर पालिका परिषद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है.