सहारनपुर: जनपद में पिछले सप्ताह तेज हवाओं के हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसलों खासा नुकसान हुआ था. ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिलाधिकारी ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों का न सिर्फ जायजा लेने के निर्देश दिए हैं बल्कि आंकलन के बाद किसानों की फसलों का मुआवजा देने का भरोसा दिया है.
पिछले दिनों पश्चमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया था. किसानों के नुकसान को देखते हुए डीएम सहारनपुर ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि बर्बाद हुई फसलों का किसानों के खेतों का आंकलन किया जा रहा है. प्रशासन की टीम किसानों के एक एक खेत का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है. ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सही आकलन लिया जा सके.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना संकट पर आज पीएम मोदी का संबोधन, अब तक 150 से ज्यादा लोग संक्रमित
अभी तक कोई भी मामला 33% से ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों और किसान के प्रतिनिधि के माध्यम से किसानों नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है. किसी किसान का कोई ज्यादा नुकसान हुआ हो तो उसकी जानकारी दें.
अखिलेश सिंह,जिलाधिकारी, सहारनपुर