सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चीन से आया एक युवक कोरोना वायरस के शक में जिला अस्पताल पहुंचा. आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम ने युवक के खून के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया.
युवक को घर में किया गया नजरबंद
चीन से आए युवक को डॉक्टर दिल्ली के अस्पताल में रखे हुए थे और कुछ दिन पहले ही वह अपने घर सहारनपुर आया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी जांच कर रही है. बीती रात युवक के गले में खराश और दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सभी जांच और नमूने लेने के बाद डॉक्टरों ने युवक को वापस घर में ही नजरबंद कर दिया है.
कोरोना वायरस का कहर
चीन में कोरोना वायरस फैलने से वहां रह रहे हजारों लोग मौत के मुंह में समा गए. जबकि हजारों लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि चीन में नौकरी-बिजनेस करने पहुंचे भारतीयों को वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा. खास बात यह है कि 42 लोग सहारनपुर के हैं.
सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि युवक को 27वें दिन गले मे खराश और दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसको वैक्सीन और दवाइयां दी गई. साथ ही उसके खून के नमूने लेकर सरकारी वाहन से लखनऊ लैब भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस के होने का पता चल पाएगा.
हालांकि युवक में कोरोना वायरस का एक भी लक्षण नहीं पाया गया. बावजूद इसके एहतियातन युवक को उसके घर में ही आयसोलेशन के लिए रखा हुआ है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी जांच और इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: एसडीएम के खिलाफ वकीलों ने जमकर की नारेबाजी, यह है वजह