ETV Bharat / state

शामली: सरकार से लिखित गारंटी मांग रहे विद्युकर्मी, कार्य बहिष्कार जारी - शामली समाचार

भविष्य निधि घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी विद्युत वितरण मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर डटे हुए हैं. विद्युतकर्मियों द्वारा सरकार से लिखित रूप में गारंटी की मांग की जा रही है.

शामली में विद्युकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 12:06 PM IST

शामली: भविष्य निधि घोटाले के विरोध में शामली जिले में भी विद्युतकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. विद्युत कर्मियों की मांग है कि सरकार लिखित रूप में पीएफ देने की गारंटी ले, नहीं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

शामली में विद्युकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
आंदोलन से चरमराई व्यवस्था
  • विद्युतकर्मियों के आंदोलन से विभाग की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.
  • जिले में एसई कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन भी चल रहा है.
  • विद्युतकर्मी भविष्य निधि की जमा धनराशि के भुगतान की गारंटी लिखित रूप से सरकार से मांग रहे हैं.
  • ऐसा नहीं होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी गई है.

हमारा भविष्य निधि का पैसा यूपीपीसीएल की ट्रस्ट द्वारा बगैर अनुमति के डीएचएफएल कंपनी में लगा दिया है, जबकि यह पैसा सुरक्षित निवेश की जगह लगाया जाना था. विभाग की गलती से सभी कर्मचारियों का पैसा डूब गया है. मांग यह है कि गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार हमारे पैसे की गारंटी ले.
-संदीप, जूनियर इंजीनियर, विद्युत विभाग

शामली: भविष्य निधि घोटाले के विरोध में शामली जिले में भी विद्युतकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. विद्युत कर्मियों की मांग है कि सरकार लिखित रूप में पीएफ देने की गारंटी ले, नहीं तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

शामली में विद्युकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
आंदोलन से चरमराई व्यवस्था
  • विद्युतकर्मियों के आंदोलन से विभाग की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.
  • जिले में एसई कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन भी चल रहा है.
  • विद्युतकर्मी भविष्य निधि की जमा धनराशि के भुगतान की गारंटी लिखित रूप से सरकार से मांग रहे हैं.
  • ऐसा नहीं होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी गई है.

हमारा भविष्य निधि का पैसा यूपीपीसीएल की ट्रस्ट द्वारा बगैर अनुमति के डीएचएफएल कंपनी में लगा दिया है, जबकि यह पैसा सुरक्षित निवेश की जगह लगाया जाना था. विभाग की गलती से सभी कर्मचारियों का पैसा डूब गया है. मांग यह है कि गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार हमारे पैसे की गारंटी ले.
-संदीप, जूनियर इंजीनियर, विद्युत विभाग

Intro:Up_sha_01_electricity_department_vis_upc10116

भविष्य निधि घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी विद्युत वितरण मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर डटे हुए हैं. विद्युतकर्मियों द्वारा सरकार से लिखित रूप में गारंटी की मांग की जा रही है.Body:
शामली: भविष्य निधि घोटाले के विरोध में शामली जिले में भी विद्युतकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे हुए है. विद्युतकर्मियों की मांग है कि सरकार लिखि रूप में पीएफ देने की गारंटी ले, नही तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

आंदोलन से चरमराई व्यवस्था
. विद्युतकर्मियों के आंदोलन से विभाग की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.

. जिले में एसई कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन भी चल रहा है.

. विद्युतकर्मी भविष्य निधि की जमा धनराशि के भुगतान की गारंटी लिखित रूप से सरकार से मांग रहे हैं.

. ऐसा नही होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी गई है.Conclusion:इन्होंने कहा—
हमारा भविष्य निधि का पैसा यूपीपीसीएल की ट्रस्ट द्वारा बगैर अनुमति के डीएचएफएल कंपनी में लगा दिया है, जबकि यह पैसा सुरक्षित निवेश की जगह लगाया जाना था. विभाग की गलती से सभी कर्मचारियों का पैसा डूब गया है. मांग यह है कि गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार हमारे पैसे की गारंटी ले.
— संदीप, जूनियर इंजीनियर, विद्युत विभाग

बाइट: संदीप, जूनियर इंजीनियर, विद्युत विभाग

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.