ETV Bharat / state

शामली: गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत दो लोग झुलसे - शामली खबर

यूपी के शामली में निर्माणाधीन मकान के अंदर भयंकर विस्फोट होने की घटना सामने आई है. मकान में हुए तेज धमाकों की गूंज से लोग दहल उठे. एक महिला समेत दो लोग भी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह गैस सिलेंडर लीक होना बताया जा रहा है.

गैस सिलेंडर में लगी आग.
गैस सिलेंडर में लगी आग.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:04 PM IST

शामली: जिले के जलालाबाद कस्बे के एक मकान में भयंकर विस्फोट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद भी मकान में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे पूरे कस्बे की आबादी दहल गई. विस्फोट की वजह गैस सिलेंडरों में आग लगना बताया जा रहा है. कई घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया गया, जिसमें एक महिला समेत दो लोग भी झुलस गए.

गैस सिलेंडर में लगी आग.

क्या है पूरा मामला
थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला कोटला में वसीम का मकान है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को वसीम की पत्नी मेहरूनिशा घर पर खाना बना रही थी, इसी बीच गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग से महिला झुलस गई, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आया एक पड़ोसी युवक भी आग में झुलस गया. मोहल्ले के लोगों ने दोनों को मकान से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया. मकान में एक के बाद एक कई तेज धमाके हुए, जिसकी वीडियो लोगों ने अपने मकानों से भी बना ली. फिलहाल मकान में एक के बाद एक हुए धमाकों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
मकान में तेज धमाके होने के बाद घर में रखे सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी वसीम ने बताया कि जिस दौरान यह घटना हुई वह मजदूरी पर गया था. उसने बताया कि घर पर एक लाख से अधिक का कैश भी रखा हुआ था, जो आग में जलकर राख हो गया. गृहस्वामी के अनुसार आग से करीब चार-पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है.

वहीं दमकल विभाग, जलालाबाद नगर पंचायत और मोहल्ले के लोगों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि आग लगने की वजह सिलेंडर लीक होना ज्ञात हुआ है. मौके पर शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नही है.

शामली: जिले के जलालाबाद कस्बे के एक मकान में भयंकर विस्फोट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद भी मकान में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे पूरे कस्बे की आबादी दहल गई. विस्फोट की वजह गैस सिलेंडरों में आग लगना बताया जा रहा है. कई घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया गया, जिसमें एक महिला समेत दो लोग भी झुलस गए.

गैस सिलेंडर में लगी आग.

क्या है पूरा मामला
थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला कोटला में वसीम का मकान है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को वसीम की पत्नी मेहरूनिशा घर पर खाना बना रही थी, इसी बीच गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग से महिला झुलस गई, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आया एक पड़ोसी युवक भी आग में झुलस गया. मोहल्ले के लोगों ने दोनों को मकान से बाहर निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया. मकान में एक के बाद एक कई तेज धमाके हुए, जिसकी वीडियो लोगों ने अपने मकानों से भी बना ली. फिलहाल मकान में एक के बाद एक हुए धमाकों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
मकान में तेज धमाके होने के बाद घर में रखे सामान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी वसीम ने बताया कि जिस दौरान यह घटना हुई वह मजदूरी पर गया था. उसने बताया कि घर पर एक लाख से अधिक का कैश भी रखा हुआ था, जो आग में जलकर राख हो गया. गृहस्वामी के अनुसार आग से करीब चार-पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है.

वहीं दमकल विभाग, जलालाबाद नगर पंचायत और मोहल्ले के लोगों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि आग लगने की वजह सिलेंडर लीक होना ज्ञात हुआ है. मौके पर शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.