शामली: जिले के कांधला और झिंझाना थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे सामने आए है. एक हादसे में कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पीएसी के जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी मोड के निकट हाइवे पर रविवार को एक कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार चालक अवनीश (30) निवासी गांव भारसी, कांधला गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अवनीश पीएसी बटालियन 49 नोएड़ा में तैनात थे. वह हाल ही में अवकाश पर अपने घर आए थे, जो बागपत जिले से शादी समारोह से कार द्वारा वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
उधर, झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव काला माजरा गेट के निकट अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार अंकुर (30) निवासी गांव कुरावा जनपद मुजफ्फरनगर गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस और राहगीरों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मेरठ ले जाने के दौरान अंकुर की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शामली एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Jhansi News : समथर महाराज की पत्नी देविका राजे लक्ष्मी की तबीयत बिगड़ी, वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंचीं मेडिकल कॉलेज