शामलीः यूपी के शामली में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. मंगलवार को दोनों बच्चों के मां-बाप उन्हें घर पर अकेला छोड़कर काम पर चले गए थे. इस दौरान पंखे के तार से करंट लगने के चलते दोनों बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषितः शामली गांव भंदौडा में दो भाई सुनील और धन्ना का परिवार रहता है. दोनों भाई मंगलवार को अपनी पत्नियों के साथ काम करने गए थे. इस दौरान सुनील का पांच वर्षीय बेटा विक्रांत और धन्ना का छह वर्षीय बेटा विनय घर पर ही थे. बताया जा रहा है कि घर में ही खेलते समय पंखे की तार से करंट लगने के बाद दोनों बच्चे अचेत हो गए. काम करके के जब दोनों के परिजन घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. दोनों के बच्चे अचेत अवस्था में पड़े देख परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को पहले बाबरी और फिर शामली अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों चेचेरे भाईयों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, गाड़ियों में तोड़-फोड़
बच्चों को घर पर न छोड़े अकेले- एएसपीः अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह ने इस मामले में कहा कि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. दोनों बच्चे घर पर अकेले थे, जिनकी करंट लगने से मौत हुई है. एएसपी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद बच्चों के शवों को उनके सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि कृपया वें बच्चों को घरों पर अकेले ना छोड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप