ETV Bharat / state

लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई: मुजफ्फर 'रज़्मी'

''ये जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने, लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई'' इस शेर की खुशबू देश-विदेश तक महक चुकी है. न जाने कितनी बार यह शेर हिंदुस्तान की संसद में भी गूंज चुका है. इस शेर के खालिक जनाब मुजफ्फर 'रज़्मी' साहब का ताल्लुक शामली के कस्बा कैराना से है. आज रज़्मी साहब की सातवीं पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

मुजफ्फर 'रज्मी' की आज सातवीं पुण्यतिथि है.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:29 AM IST

शामली: कैराना के प्रसिद्ध शायर मुजफ्फर इस्लाम 'रज़्मी' का जन्म 5 जून 1935 को हुआ था. वह रुड़की पालिका में कार्यालय अधीक्षक पद से 1992 में रिटायर हुए. बचपन से शायरी के शौकीन रहे रज्मी ने सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान में आयोजित कई मुशायरों में अपनी शायरी का लोहा मनवाया. बड़े से बड़े शायर भी उनकी शायरी की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाते थे. रज़्मी की शख्सियत को उनके कलाम के नजरिए से देखें, तो इस अजीम शायर की सादगी उसमें चार चांद लगाती रही है.

मुजफ्फर 'रज्मी' की आज सातवीं पुण्यतिथि है.

...कुछ ऐसी थी रज़्मी की शख्सियत
1974 में आल इंडिया रेडियो से रज़्मी साहब का शेर लम्हों ने खता की थी...ब्रॉडकास्ट हुआ, तो मुल्क भर में आम फेम शेर बन गया.
इसके बाद सबसे पहले इस शेर को अपनी तकरीर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने पढ़ा. दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शव यात्रा के दौरान टीवी कमेंट्रेटर कमलेश्वर ने यह शेर बार-बार दोहराया. इन्द्र कुमार गुजराल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस शेर को अपने संबोधन में प्रयोग किया.

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने इस शेर को अपने संबोधन में पढ़ा था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने भी यह लोकसभा में पढ़ा था. रज़्मी का यह शेर लोकसभा की कार्यवाही में दर्ज है, जिसे कई संसद सदस्यों ने अनेक अवसरों पर पढा़ है.

74 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
19 सितंबर 2012 में 74 वर्ष की आयु में मुजफ्फर 'रज़्मी' का इंतकाल हो गया. अपनी शायरी से शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद भी वे जीवन भर अपना आशियाना भी तैयार नहीं कर पाए थे. उन्होंने किराए के मकान में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी. अपने किराए के मकान में रहने पर उन्होंने कहा था...

''परिंदे भी रहते पराये आशियानों में
हमने उम्र गुजार दी किराए के मकानों में''

मुजफ्फर 'रज़्मी' की कुछ शायरी

इस राज को क्या जाने साहिल के तमाशाई
हम डूब के समझे हैं दरिया तिरी गहराई..

आंधियों का मुझे क्या खौफ मैं पत्थर ठहरा
रेत का ढेर नहीं हूं जो बिखर जाऊंगा..

किसी ने कत्ल किया और सजा किसी को मिली
ये फैसले तो गलत-फहमियां बढ़ाते हैं...

नजर हो लाख गहरी और बसीरत-आसरा फिर भी
नकाबों में कभी चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

सलीके से सजाना आईनों को वरना ए रज़्मी
गलत रुख हो तो फिर चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

मांगने वाला तो गूंगा था मगर
देने वाले तू भी बहरा हो गया..

मेरे दामन में अगर कुछ न रहेगा बाकी
अगली नस्लों को दुआ देके चला जाऊंगा..

शामली: कैराना के प्रसिद्ध शायर मुजफ्फर इस्लाम 'रज़्मी' का जन्म 5 जून 1935 को हुआ था. वह रुड़की पालिका में कार्यालय अधीक्षक पद से 1992 में रिटायर हुए. बचपन से शायरी के शौकीन रहे रज्मी ने सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान में आयोजित कई मुशायरों में अपनी शायरी का लोहा मनवाया. बड़े से बड़े शायर भी उनकी शायरी की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाते थे. रज़्मी की शख्सियत को उनके कलाम के नजरिए से देखें, तो इस अजीम शायर की सादगी उसमें चार चांद लगाती रही है.

मुजफ्फर 'रज्मी' की आज सातवीं पुण्यतिथि है.

...कुछ ऐसी थी रज़्मी की शख्सियत
1974 में आल इंडिया रेडियो से रज़्मी साहब का शेर लम्हों ने खता की थी...ब्रॉडकास्ट हुआ, तो मुल्क भर में आम फेम शेर बन गया.
इसके बाद सबसे पहले इस शेर को अपनी तकरीर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने पढ़ा. दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शव यात्रा के दौरान टीवी कमेंट्रेटर कमलेश्वर ने यह शेर बार-बार दोहराया. इन्द्र कुमार गुजराल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस शेर को अपने संबोधन में प्रयोग किया.

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने इस शेर को अपने संबोधन में पढ़ा था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने भी यह लोकसभा में पढ़ा था. रज़्मी का यह शेर लोकसभा की कार्यवाही में दर्ज है, जिसे कई संसद सदस्यों ने अनेक अवसरों पर पढा़ है.

74 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
19 सितंबर 2012 में 74 वर्ष की आयु में मुजफ्फर 'रज़्मी' का इंतकाल हो गया. अपनी शायरी से शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद भी वे जीवन भर अपना आशियाना भी तैयार नहीं कर पाए थे. उन्होंने किराए के मकान में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी. अपने किराए के मकान में रहने पर उन्होंने कहा था...

''परिंदे भी रहते पराये आशियानों में
हमने उम्र गुजार दी किराए के मकानों में''

मुजफ्फर 'रज़्मी' की कुछ शायरी

इस राज को क्या जाने साहिल के तमाशाई
हम डूब के समझे हैं दरिया तिरी गहराई..

आंधियों का मुझे क्या खौफ मैं पत्थर ठहरा
रेत का ढेर नहीं हूं जो बिखर जाऊंगा..

किसी ने कत्ल किया और सजा किसी को मिली
ये फैसले तो गलत-फहमियां बढ़ाते हैं...

नजर हो लाख गहरी और बसीरत-आसरा फिर भी
नकाबों में कभी चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

सलीके से सजाना आईनों को वरना ए रज़्मी
गलत रुख हो तो फिर चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

मांगने वाला तो गूंगा था मगर
देने वाले तू भी बहरा हो गया..

मेरे दामन में अगर कुछ न रहेगा बाकी
अगली नस्लों को दुआ देके चला जाऊंगा..

Intro:Up_sha_01_famous_poet_pkg_upc10116

''यें जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने,
लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई''
इस शेर की खुशबू देश—विदेश तक महकी चुकी है. न जाने कितनी बार यह शेर हिंदुस्तान की संसद में भी गूंज चुका है. इस शेर के खालिक जनाब मुज़फ़्फ़र'रज़्मी' साहब का ताल्लुक शामली के कस्बा कैराना से है. आज रज़्मी साहब की सातवीं पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. Body:
शामली: कैराना के प्रसिद्ध शायर मुज़फ़्फ़र इस्लाम'रज़्मी' पांच जून 1935 में जन्मे थे. वें रुड़की पालिका में कार्यालय अधीक्षक पद से 1992 से सेवानिवृत्त हुए थे. बचपन से शायरी के शौकीन रहे रज़्मी ने सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान में आयोजित कई मुशायरों में भी अपनी शायरी का लोहा मनवाया. बड़े से बड़े शायर भी उनकी शायरी की तारीफ किए बिना नही रह पाते थे. रज़मी की शख़्सियत को उनके कलाम के नज़रिये से देखें, तो इस अज़ीम शायर की सादगी उसमें चार चांद लगाती रही है.

कुछ ऐसी थी रज़मी की शख्शियत
1974 में आल इंडिया रेडियो से रज़मी साहब का शेर लम्हों ने खता की थी.. ब्राडकास्ट हुआ, तो मुल्क भर में आम फेम शेर बन गया.
इसके बाद सबसे पहले इस शेर को अपनी तकरीर में जम्मू-कशमीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला ने पढ़ा. दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शवयात्रा के दौरान टीवी कमेंट्रेटर कमलेश्वर ने यह शेर बार बार दोहराया. इन्द्र कुमार गुजराल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इस शेर को अपने संबोधन में प्रयोग किया. पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने इस शेर को अपने संबोधन में पढ़ा था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने भी यह लोकसभा में पढ़ा था. रज़मी का यह शेर लोकसभा की कार्यवाही में दर्ज है, जिसे कई संसद सदस्यों ने अनेक अवसरों पर प्रयोग किया है.Conclusion:
74 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
19 सितंबर 2012 में 74 वर्ष की आयु में मुज़फ़्फ़र'रज़्मी' का इंतकाल हो गया. अपनी शायरी से शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचने के बावजूद भी वें जीवन भर अपना आशियाना भी तैयार नही कर पाए थे. उन्होंने किराए के मकान में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी. अपने किराए के मकान में रहने पर उन्होंने कहा था...
''परिंदे भी रहते पराये आशियानों में
हमने उम्र गुजार दी किराए के मकानों में''

मुज़फ़्फ़र'रज़्मी' के कुछ अशआर-

इस राज को क्या जाने साहिल के तमाशाई
हम डूब के समझे हैं दरिया तिरी गहराई..

आंधियों का मुझे क्या खौफ मैं पत्थर ठहरा
रेत का ढेर नही हूं जो बिखर जाऊंगा..

किसी ने कत्ल किया और सजा किसी को मिलीे
यें फैसलें तो गलत—फहमियां बढ़ाते हैं..

नजर हो लाख गहरी और बसीरत—आश्रा फिर भी
नकाबों में कभी चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

सलीके से सजाना आईनों को वरना ए रजमी
गलत रुख हो तो फिर चेहरों का अंदाजा नहीं होता..

मांगने वाला तो गूंगा था मगर
देने वाले तू भी बहरा हो गया..

मेरे दामन में अगर कुछ न रहेगा बाकी
अगली नस्लों को दुआ देके चला जाऊंगा..

नोट: आज हिंदुस्तान के मशहूर शायर मुज़फ़्फ़र रज़्मी की बरसी है. ईटीवी द्वारा पूर्व में इनके अधिकांश मुशायरों की कवरेज की गई है. अधिकांश विश्वल में भी आपको ईटीवी की आईडी मिलेगी. कृपया खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित करने का कष्ट करें.

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.