शामली: मामला शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का है. यहां पर पीआरवी डॉयल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में आराम फरमाते नजर आए. लोगों की सूचना पर सर्किल सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे. ड्यूटी प्वाइंट से नदारद रहने पर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- पीआरवी पर तैनात सिपाहियों के रात के समय कॉलेज में मौजूद होने पर लोगों ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी.
- आरोप था कि तीनों सिपाही रात के समय कॉलेज में चपरासी के साथ शराब पी रहे थे.
- पुलिसकर्मियों के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था.
- सूचना पर अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो होमगार्ड हड़बड़ाहट में सीढ़ियों से गिर गया, जिसके चलते उसके पैर में चोट आ गई.
- एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी प्वाइंट से नदारद तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.
- होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉयल 100 पर तैनात कर्मचारी एक इंटर कॉलेज में मौजूद हैं. उनके द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. मौके पर शराब पीने की बात सामने नहीं आई है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली