ETV Bharat / state

शामली: पीआरवी छोड़ आराम फरमा रहे तीन पुलिसकर्मी निलंबित - शामली समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पीआरवी डॉयल 100 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी रात के समय एक इंटर कॉलेज में आराम फरमाते हुए मिले. लोगों की शिकायत पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

शामली अपर पुलिस अधीक्षक.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 6:19 AM IST

शामली: मामला शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का है. यहां पर पीआरवी डॉयल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में आराम फरमाते नजर आए. लोगों की सूचना पर सर्किल सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे. ड्यूटी प्वाइंट से नदारद रहने पर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव.

क्या है पूरा मामला:

  • पीआरवी पर तैनात सिपाहियों के रात के समय कॉलेज में मौजूद होने पर लोगों ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी.
  • आरोप था कि तीनों सिपाही रात के समय कॉलेज में चपरासी के साथ शराब पी रहे थे.
  • पुलिसकर्मियों के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था.
  • सूचना पर अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो होमगार्ड हड़बड़ाहट में सीढ़ियों से गिर गया, जिसके चलते उसके पैर में चोट आ गई.
  • एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी प्वाइंट से नदारद तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.
  • होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉयल 100 पर तैनात कर्मचारी एक इंटर कॉलेज में मौजूद हैं. उनके द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. मौके पर शराब पीने की बात सामने नहीं आई है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

शामली: मामला शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का है. यहां पर पीआरवी डॉयल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में आराम फरमाते नजर आए. लोगों की सूचना पर सर्किल सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे. ड्यूटी प्वाइंट से नदारद रहने पर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव.

क्या है पूरा मामला:

  • पीआरवी पर तैनात सिपाहियों के रात के समय कॉलेज में मौजूद होने पर लोगों ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी.
  • आरोप था कि तीनों सिपाही रात के समय कॉलेज में चपरासी के साथ शराब पी रहे थे.
  • पुलिसकर्मियों के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था.
  • सूचना पर अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो होमगार्ड हड़बड़ाहट में सीढ़ियों से गिर गया, जिसके चलते उसके पैर में चोट आ गई.
  • एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी प्वाइंट से नदारद तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.
  • होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉयल 100 पर तैनात कर्मचारी एक इंटर कॉलेज में मौजूद हैं. उनके द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. मौके पर शराब पीने की बात सामने नहीं आई है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली

Intro:Up_sha_02_police_party_vis_upc10116

शामली जिले में पीआरवी डायल 100 पर तैनात तीन पुलिसकर्मी रात के समय एक इंटर कॉलेज में आराम फरमाते हुए मिले. जनता की शिकायत पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया गया है. Body:
शामली: मामला शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का है. यहां पर पीआरवी डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज में आराम फरमाते नजर आए. लोगों की सूचना पर सर्किल सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे. ड्यूटी प्वाइंट से नदारद रहने पर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
. पीआरवी पर तैनात सिपाहियों के रात के समय कॉलेज में मौजूद मिलने पर लोगों ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी.

. आरोप था कि तीनों सिपाही रात के समय कॉलेज में चपरासी के साथ शराब पी रहे थे. पुलिसकर्मियों के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था.

. सूचना पर अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो होमगार्ड हड़बड़ाहट में सीढ़ियों से गिर गया, जिसके चलते उसके पैर में चोट आ गई.

. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी प्वाइंट से नदारद तीनों सिपाहियों को सस्पैंड कर दिया है. होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. Conclusion:
इनका कहना—
पुलिस को सूचना मिली थी कि डायल 100 पर तैनात कर्मचारी एक इंटर कॉलेज में मौजूद हैं. उनके द्वारा शराब का सेवन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. मौके पर शराब पीने की बात सामने नही आई है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक होमगार्ड भी मौके पर मौजूद था, जिसके संबंध में जिला कमांडेंट होमगार्ड को सूचना प्रेषित कर दी गई है.
— राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक शामली

बाइट: राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.