ETV Bharat / state

शामली: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी, दो फरार

यूपी के शामली जिले में पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. विजिलेंस टीम ने ट्रेप लगाकर एक सिपाही को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी फरार हो गए. विजिलेंस के डिप्टी एसपी ने तीनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज करा दिया है.

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:55 PM IST

शामली: जनपद के झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिले के कैराना क्षेत्र के गांव पावटीकलां में रहने वाले मेहंदी हसन ने 7 अगस्त को एसपी सर्तकता अधिष्ठान, मेरठ(विजिलेंस) के समक्ष उपस्थित होकर मामले की शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मी उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी विजिलेंस ने ट्रेप टीम का गठन किया था. विजिलेंस टीम ने आरोपी पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया. एक सिपाही को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए.

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

यह भी पढ़ें - शामली: पलायन बन गया फैशन, अपने फायदों के लिए हो रहा इस्तेमाल !

पति-पत्नि से मांगी थी रिश्वत

  • शिकायकर्ता मेहंदी हसन के मुताबिक 6 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ झिंझाना मजार पर जा रहा था.
  • झिंझाना में सरकारी वाहन में सवार होकर आए कुछ पुलिसकर्मी दोनों पति-पत्नी को तांत्रिक बताते हुए स्थानीय थाने ले गए.
  • यहां मेहंदी हसन और उसकी पत्नी को अवैध हिरासत में रखकर दो लाख रुपये की मांग की गई.
  • 7 अगस्त तक 50 हजार रुपये देने का आश्वासन देने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अवैध हिरासत से रिहा किया था.
  • मेहंदी हसन ने सर्तकता अधिष्ठान मेरठ पहुंचकर मामले की शिकायत की थी.


राजकीय गवाहों की मौजूदगी में हुआ ट्रेप

  • एसपी विजिलेंस मेरठ ने डिप्टी एसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम को ट्रेप की जिम्मेदारी सौंपी थी.
  • टीम ने जिला मजिस्ट्रेट शामली से दो राजकीय गवाह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
  • डीएम शामली ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय और राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार को गवाह नियुक्त किया.
  • झिंझाना के गाड़ी वाला तिराहे पर ट्रेप लगाकर सिपाही सचिन को पीड़ित से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
  • इस दौरान उसके साथ मौजूद हैड कांस्टेबल शौकीन और कांस्टेबल अंकुर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले.

विजलेंस मेरठ यूनिट के डिप्टी एसपी शमशेर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि थाना झिंझाना पर तैनात सिपाही सचिन कुमार को पब्लिक के आदमी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सचिन कुमार के दो सहयोगी पुलिसकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. डिप्टी एसपी विजलेंस ने झिंझाना थाने पर तैनात तीनों आरोपियों के खिलाफ शामली कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया है. डिप्टी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार सचिन कुमार को मेरठ जेल भेजा जा रहा है.
-अजय कुमार, एसपी शामली

शामली: जनपद के झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिले के कैराना क्षेत्र के गांव पावटीकलां में रहने वाले मेहंदी हसन ने 7 अगस्त को एसपी सर्तकता अधिष्ठान, मेरठ(विजिलेंस) के समक्ष उपस्थित होकर मामले की शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मी उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी विजिलेंस ने ट्रेप टीम का गठन किया था. विजिलेंस टीम ने आरोपी पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया. एक सिपाही को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए.

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

यह भी पढ़ें - शामली: पलायन बन गया फैशन, अपने फायदों के लिए हो रहा इस्तेमाल !

पति-पत्नि से मांगी थी रिश्वत

  • शिकायकर्ता मेहंदी हसन के मुताबिक 6 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ झिंझाना मजार पर जा रहा था.
  • झिंझाना में सरकारी वाहन में सवार होकर आए कुछ पुलिसकर्मी दोनों पति-पत्नी को तांत्रिक बताते हुए स्थानीय थाने ले गए.
  • यहां मेहंदी हसन और उसकी पत्नी को अवैध हिरासत में रखकर दो लाख रुपये की मांग की गई.
  • 7 अगस्त तक 50 हजार रुपये देने का आश्वासन देने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अवैध हिरासत से रिहा किया था.
  • मेहंदी हसन ने सर्तकता अधिष्ठान मेरठ पहुंचकर मामले की शिकायत की थी.


राजकीय गवाहों की मौजूदगी में हुआ ट्रेप

  • एसपी विजिलेंस मेरठ ने डिप्टी एसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम को ट्रेप की जिम्मेदारी सौंपी थी.
  • टीम ने जिला मजिस्ट्रेट शामली से दो राजकीय गवाह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
  • डीएम शामली ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय और राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार को गवाह नियुक्त किया.
  • झिंझाना के गाड़ी वाला तिराहे पर ट्रेप लगाकर सिपाही सचिन को पीड़ित से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
  • इस दौरान उसके साथ मौजूद हैड कांस्टेबल शौकीन और कांस्टेबल अंकुर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले.

विजलेंस मेरठ यूनिट के डिप्टी एसपी शमशेर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि थाना झिंझाना पर तैनात सिपाही सचिन कुमार को पब्लिक के आदमी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सचिन कुमार के दो सहयोगी पुलिसकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. डिप्टी एसपी विजलेंस ने झिंझाना थाने पर तैनात तीनों आरोपियों के खिलाफ शामली कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया है. डिप्टी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार सचिन कुमार को मेरठ जेल भेजा जा रहा है.
-अजय कुमार, एसपी शामली

Intro:Up_sha_03_police_trap_vis_upc10116

यूपी के शामली जिले की पुलिस बेलगाम होती नजर आ रही है. महकमें में फैला भ्रष्टाचार जनता को प्रताड़ित कर रहा है. यहां पति—पत्नी को अवैध हिरासत में रखकर सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगाकर एक सिपाही को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो पुलिसवाले फरार हो गए. विजिलेंस के डिप्टी एसपी ने तीनों सिपाहियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज करा दिया है. Body:
शामली: पुलिस कार्यप्रणाली को शर्मशार करने वाला यह मामला शामली जनपद के झिंझाना थाने का है. जिले के कैराना क्षेत्र के गांव पावटीकलां में रहने वाले मेहंदी हसन ने सात अगस्त को एसपी सर्तकता अधिष्ठान मेरठ(विजिलेंस) के समक्ष उपस्थित होकर शामली के झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि झिंझाना थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उससे 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी विजिलेंस ने ट्रेप टीम का गठन किया था.

क्या है पूरा मामला ?
. शिकायकर्ता मेहंदी हसन के मुताबिक छह अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ झिंझाना मजार पर जा रहा था.

. झिंझाना में सरकारी वाहन में सवार होकर आए पुलिसकर्मी पति—पत्नी को तांत्रिक बताते हुए स्थानीय थाने ले आए थे.

. यहां पर मेहंदी हसन और उसकी पत्नी को अवैध हिरासत में रखकर दो लाख रूपए की मांग की गई थी.

. सात अगस्त तक 50 हजार रूपए देने का आश्वासन देने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अवैध हिरासत से रिहा किया था.

. मेहंदी हसन ने जिला पुलिस से विश्वास उठने के बाद सर्तकता अधिष्ठान मेरठ पहुंचकर मामले की शिकायत की थी.

राजकीय गवाहों की मौजूदगी में हुआ ट्रेप
. एसपी विजिलेंस मेरठ ने डिप्टी एसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम को ट्रेप की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

. टीम ने जिला मजिस्ट्रेट शामली से दो राजकीय गवाह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था.

. डीएम शामली ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय और राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार को गवाह नियुक्त किया था.

. झिंझाना के गाड़ी वाला तिराहे पर ट्रेप लगाकर सिपाही सचिन को पीडित से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

. इस दौरान उसके साथ मौजूद हैडकांस्टेबल शौकीन और कांस्टेबिल अंकुर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. Conclusion:
इन्होंने कहा—
विजलेंस मेरठ यूनिट के डिप्टी एसपी शमशेर सिंह ने रिपोर्ट दी है कि थाना झिंझाना पर तैनात सिपाही सचिन कुमार को पब्लिक के आदमी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सचिन कुमार के दो सहयोगी पुलिसकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. डिप्टी एसपी विजलेंस ने झिंझाना थाने पर तैनात तीनों आरोपियों के खिलाफ शामली कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. डिप्टी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. गिरफ्तार सचिन कुमार को मेरठ जेल भेजा जा रहा है.
— अजय कुमार, एसपी शामली

बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली

नोट: श्रीमान जी खबर को प्राथमिकता देने का कष्ट करें, मुकदमें की चिक भी भेजी जा रही है, जो अभी सिर्फ हमारे पास है. कृपया खबर को समयानुसार लगाने की कृपा करें, ताकि हम लीड़ ले सकें।

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.