शामली: जिले में रेत खनन प्वाइंटों पर तकरार और संघर्ष की वारदातें थम नहीं रही हैं. कैराना कोतवाली क्षेत्र के मामौर खनन प्वाइंट पर लोडिंग से जुड़े लोगों और मजदूर के बीच खूनी संघर्ष की वारदात सामने आई है. संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना खादर में मामौर खनन प्वाइंट पर मामौर गांव के कई मजदूर पहुंच गए. मजदूर लोडिंग से जुड़े ठेकेदार पक्ष से रुपये मांग रहे थे, जिसके बाद कहासुनी होने पर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने से ठेकेदार पक्ष से हरियाणा निवासी इषम सिंह और प्रदीप घायल हो गए, जबकि मामौर निवासी मजदूरों के पक्ष से भी रईस नाम का मजदूर घायल हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया.
क्यों रुपये मांग रहे थे मजदूर
दरअसल, खनन प्वाइंट पर पहुंचे मजदूर वाहनों में ओवरलोड रेत भरने के दौरान ऊपर से रेत के समतलीकरण का कार्य करते थे, लेकिन फिलहाल शासन की सख्ती के चलते ओवरलोडिंग पर बैन लगा हुआ है. ओवरलोडिंग नहीं होने के कारण खान ठेकेदारों को इन मजदूरों की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. बताया जा रहा है कि मामौर गांव के मजदूरों ने खनन प्वाइंट पर पहुंचकर रुपये देने की मांग की, लेकिन ठेकेदार पक्ष ने बिना काम के रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.
शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि पुलिस को रेत का ट्रक चलाने वाले घायल ट्रक ड्राइवर प्रदीप की ओर से तहरीर मिली है. दूसरा पक्ष भी तहरीर दे रहा है, लेकिन आरोप है कि दूसरे पक्ष के मामौर गांव के मजदूर ही खनन प्वाइंट पर पहुंचकर पैसे की मांग कर रहे थे, लेकिन ठेकेदार पक्ष ने बगैर काम के पैसे देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि संघर्ष में खान ठेकेदार पक्ष से इषम, प्रदीप और मजदूर पक्ष से रईस घायल हुआ है. आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.