शामली: जिले के थानाभवन कस्बे में सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक रोडवेज बस काल बनकर आई. तेज रफ्तार रोडवेज बस रुकने के बजाय स्टैंड पर खड़ी सवारियों के ऊपर चढ़ गई, जिसमें तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेकाबू रोडवेज ने आठ लोगों को कुचला. क्या है पूरा मामलाशामली जिले के थानाभवन कस्बे में शुक्रवार चरथावल बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोग बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच सहारनपुर की ओर से आई एक रोडवेज बस रुकने के बजाय अचानक सड़क किनारे खड़े लोगों के ऊपर चढ़ गई. बस की चपेट में आने से बस स्टैंड पर अपनी मां नीशू के साथ खड़े लुहारी खुर्द निवासी 12 वर्षीय रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां नीशू के दोनों पैर बस के पहियों के नीचे आ गए, जिसके चलते उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
नौ महीने के बच्चे की भी मौत
रोड़वेज बस की चपेट में आया दूसरा परिवार बागपत जिले के निरपुड़ा गांव का बताया जा रहा है. निरपुड़ा निवासी मोहित अपनी पत्नी अंजू, नौ महीने के बेटे मयंक और तीन वर्ष के बेटे कार्तिक के साथ कुछ दिन पहले ही गांव युनूसपुर में अपनी ससुराल आया था. वापस लौटने के लिए यह परिवार भी बस स्टैंड पर खड़ा था, लेकिन अचानक आई रोडवेज बस ने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया. बस की चपेट में आने से नौ महीने के बच्चे मयंक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां अंजू और बड़े भाई कार्तिक का भी गंभीर हालत में उपचार चल रहा है.
बच्चों समेत मायके से लौट रही थी जूली
हादसे का शिकार हुआ तीसरा परिवार रुड़की के इब्राहीमपुर निवासी प्रवेश का है. प्रवेश की पत्नी जूली का मायका मुजफ्फरनगर के गांव सलेमपुर में है. जूली अपने मायके सलेमपुर आई थी. यहां से दो दिन पहले जूली अपनी बेटी इशिका और भतीजी जह्नावी को साथ लेकर जलालाबाद अपनी बुआ के यहां आ गई थी. जूली भी दोनों बच्चों के साथ वापस सलेमपुर जाने के लिए चरथावल बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी उन्हें रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में जूली की बेटी इशिका की मौत हो गई, जबकि खुद जूली और भतीजी जह्नावी को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की जांच सौंपी, चालक गिरफ्तार
थानाभवन में रोडवेज बस के अनियंत्रित होने की जांच तकनीकी सेवा प्रबंधक सहारनपुर राहुल चौधरी को सौंपी गई है. एआरएम मनोज वाजपेयी ने बताया कि हादसे की तकनीकी जांच कराई जाएगी. उधर, हादसे के बाद पुलिस ने हरदेव नगर शामली निवासी बस चालक अशोक को गिरफ्तार कर लिा है. मृतक पक्षों ने संयुक्त तहरीर पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.सहारनपुर से आ रही एक बस द्वारा अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को धक्का मारा गया, जिसमें तीन बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई है, जबकि तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत कुल पांच अन्य लोग भी घायल हैं. सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरनगर रेफर कराया गया है. घटना के बाद लोकल अथारिटी के अफसर भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए थे.
-सुकीर्ति माधव, एसपी,शामली