शामली: सपा विधायक नाहिद हसन का मुस्लिमों को नसीहत देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपा विधायक मुसलमानों को हिंदू और भाजपा से जुड़े व्यापारियों की दुकानों से सामान न खरीदने की अपील कर रहे हैं. इस पूरे मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. भाजपा ने इसे आपस में मनमुटाव फैलाने और बांटने की साजिश बताया है. एडिशनल एसपी शामली के नेतृत्व में टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो पर एसपी ने बैठायी जांच -
- कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन के विवादित बयान का वायरल हो रहा है.
- जिसमें वह मुसलमानों को हिंदू और भाजपा से जुड़े व्यापारियों की दुकानों से सामान न खरीदने की अपील कर रहे हैं.
- पूरे मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है.
- भाजपा ने इसे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बता रही है.
- एडिशनल एसपी शामली के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए टीम बनायी गई है.
- जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उस पर कार्यवाही की जाएगी.
वायरल वीडियो की जांच करायी जा रही है. इसके लिए एडिशनल एसपी शामली के नेतृत्व में टीम बनायी गई है. यह वीडियो कब का है, किस मंशा से इस वीडियो में बात की जा रही है, यह सब जांच करायी जा रही है. इस समय धारा 144 लागू है, यदि गलत मंशा की बात वीडियो में सामने आयी तो जांच रिपोर्ट आते ही कानूनी परिधि में बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी .
- अजय कुमार, एसपी शामली