ETV Bharat / state

शामली: रैंडम सैंपलिंग में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, 2 नर्सिंग होम सील - कोरोना की रैंडम सैंपलिंग

यूपी के शामली जिले में रैंडम सैंपलिंग में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इन मरीजों में दो प्राईवेट नर्सिंग होम के चार लोगों का स्टॉफ भी शामिल है.

six corona positive patient found in shamali
शामली में कोरोना के 6 नए केस
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:13 PM IST

शामली: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रैंडम सैपलिंग में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें जिले के दो प्राईवेट नर्सिंग होम के चार लोग भी शामिल हैं. एहतियातन दोनों नर्सिंग होम पर भी सील लगाते हुए स्टॉफ के लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है.

जिले में कोरोना के 6 नए केस
रैंडम सैंपलिंग में कोरोना के 6 नये केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों में शामली के दो प्राईवेट नर्सिंग होम के चार कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा एक मरीज कांधला और दूसरा मरीज शामली का रहने वाला बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मरीजों से संबंधित रिहायशी इलाकों को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए संभावित उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

नर्सिंग स्टॉफ के लिए गए सैंपल
जिले में रैंडम सैंपलिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम शामली शहर के बोहरा नर्सिंग होम और अनवर नर्सिंग होम में पहुंची थी. यें दोनों ही निजी नर्सिंग होम बताए जा रहे हैं. इनमें से बोहरा नर्सिंग होम के तीन कर्मचारी और अनवर नर्सिंग होम एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला प्रशासन ने एहतियातन दोनों ही नर्सिंग होम को सील कर दिया है. इसके साथ ही यहां सभी नर्सिंग स्टॉफ के सैंपल भी लिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये नर्सिंग होम तब तक बंद रहेंगे, जब तक इनके सभी स्टॉफ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त न हो जाए.

जिले में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. यह रैंडम सैंपलिंग कुछ नर्सिंग होम पर की गई थी. इनमें कुछ क्वारंटीन सैंटर में रखे गए लोग भी पॉजिटिव आए हैं. सभी पॉजिटिव मरीज की डीटेल्स जुटाई जा रही है, जिन्हें कोविड अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. संबंधित मरीजों के निवास और कार्यस्थल पर सीलिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा.
-जसजीत कौर, डीएम

शामली: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रैंडम सैपलिंग में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें जिले के दो प्राईवेट नर्सिंग होम के चार लोग भी शामिल हैं. एहतियातन दोनों नर्सिंग होम पर भी सील लगाते हुए स्टॉफ के लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है.

जिले में कोरोना के 6 नए केस
रैंडम सैंपलिंग में कोरोना के 6 नये केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों में शामली के दो प्राईवेट नर्सिंग होम के चार कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा एक मरीज कांधला और दूसरा मरीज शामली का रहने वाला बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने मरीजों से संबंधित रिहायशी इलाकों को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए संभावित उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

नर्सिंग स्टॉफ के लिए गए सैंपल
जिले में रैंडम सैंपलिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम शामली शहर के बोहरा नर्सिंग होम और अनवर नर्सिंग होम में पहुंची थी. यें दोनों ही निजी नर्सिंग होम बताए जा रहे हैं. इनमें से बोहरा नर्सिंग होम के तीन कर्मचारी और अनवर नर्सिंग होम एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला प्रशासन ने एहतियातन दोनों ही नर्सिंग होम को सील कर दिया है. इसके साथ ही यहां सभी नर्सिंग स्टॉफ के सैंपल भी लिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये नर्सिंग होम तब तक बंद रहेंगे, जब तक इनके सभी स्टॉफ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त न हो जाए.

जिले में कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं. यह रैंडम सैंपलिंग कुछ नर्सिंग होम पर की गई थी. इनमें कुछ क्वारंटीन सैंटर में रखे गए लोग भी पॉजिटिव आए हैं. सभी पॉजिटिव मरीज की डीटेल्स जुटाई जा रही है, जिन्हें कोविड अस्पताल झिंझाना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. संबंधित मरीजों के निवास और कार्यस्थल पर सीलिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा.
-जसजीत कौर, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.