ETV Bharat / state

शामली के कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल की कारावास - गाजियाबाद की डासना जेल

यूपी के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश आकाश जाट को शामली कोर्ट ने 3 साल की कारावास और 3 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

शामली के कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल की कारावास
शामली के कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल की कारावास
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:34 PM IST

शामलीः जनपद की कोर्ट ने आदेशों की अवमानना के मामले में कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 3 हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है. आकाश जाट का नाम यूपी के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल हैं. वह वर्तमान में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शामली जिले के थाना भवन थाने पर वर्ष 2015 में मोहल्ला नंदू प्रसाद शामली निवासी आकाश जाट के विरुद्ध कोर्ट के आदेशों की अवमानना के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते यह कार्रवाई की गई थी. यह मामला जिले के कैराना में स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुधा शर्मा की कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था. जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आकाश जाट को दोषी मानते हुए 3 साल के साधारण कारावास और 3 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड अदा नहीं करने पर 30 दिन के अतिरिक्त कारावास भुगतने का प्रावधान किया गया है.

गैंग बनाकर यूपी में कुख्यात बना आकाश
शामली के नंदू प्रसाद मोहल्ले के रहने वाले आकाश जाट ने जरायम की दुनिया में कदम रखने के बाद अपना गैंग खड़ा कर लिया था. वह डी-46 गैंग का सरगना बताया जाता है. इसके अलावा आकाश जाट का नाम यूपी के टॉप-20 अपराधियों की सूची में भी शामिल हैं. उस पर हत्या, लूट व रंगदारी आदि के कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान में वह गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं. कोर्ट द्वारा शुक्रवार को सजा सुनाए जाने के बाद वारंट बनाकर डासना जेल को भेज दिया गया. गैंग सरगना के जेल जाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य भिन्न-भिन्न जेलों में बंद हैं.

शामलीः जनपद की कोर्ट ने आदेशों की अवमानना के मामले में कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 3 हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है. आकाश जाट का नाम यूपी के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल हैं. वह वर्तमान में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शामली जिले के थाना भवन थाने पर वर्ष 2015 में मोहल्ला नंदू प्रसाद शामली निवासी आकाश जाट के विरुद्ध कोर्ट के आदेशों की अवमानना के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने के चलते यह कार्रवाई की गई थी. यह मामला जिले के कैराना में स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सुधा शर्मा की कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था. जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आकाश जाट को दोषी मानते हुए 3 साल के साधारण कारावास और 3 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड अदा नहीं करने पर 30 दिन के अतिरिक्त कारावास भुगतने का प्रावधान किया गया है.

गैंग बनाकर यूपी में कुख्यात बना आकाश
शामली के नंदू प्रसाद मोहल्ले के रहने वाले आकाश जाट ने जरायम की दुनिया में कदम रखने के बाद अपना गैंग खड़ा कर लिया था. वह डी-46 गैंग का सरगना बताया जाता है. इसके अलावा आकाश जाट का नाम यूपी के टॉप-20 अपराधियों की सूची में भी शामिल हैं. उस पर हत्या, लूट व रंगदारी आदि के कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान में वह गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं. कोर्ट द्वारा शुक्रवार को सजा सुनाए जाने के बाद वारंट बनाकर डासना जेल को भेज दिया गया. गैंग सरगना के जेल जाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य भिन्न-भिन्न जेलों में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- कलयुग के भगवान हैं CM Yogi, किन्नर समाज बोर्ड की उपाध्यक्ष बोलीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.