ETV Bharat / state

महिला दारोगा के समर्थन में उतरे वकील

यूपी के शामली में एक महिला सब इंस्पेक्टर से कोतवाल द्वारा अभद्रता और मानिसक शोषण करने का मामला सामने आया है. वहीं महिला के समर्थन में वकीलों की लॉबी उतर आई है. बुधवार को वकीलों ने घटना के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:33 PM IST

महिला दारोगा के समर्थन में उतरे वकील
महिला दारोगा के समर्थन में उतरे वकील

शामलीः जनपद के कैराना में वकीलों की लॉबी कोतवाल पर टॉर्चर करने का आरोप लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर के समर्थन में उतर आई है. वकीलों ने इस मामले में कैराना में विरोध मार्च निकालते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में आरोपी कोतवाल के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई है.

समर्थन में उतरे वकील
बता दें कि कैराना कोतवाली इंचार्ज पर ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों के सामने अपशब्द बोलने और महिला सब इंस्पेक्टर को बेवजह परेशान करने का आरोप लगा है. जिसके चलते महिला सब इंस्पेक्टर के समर्थन में वकीलों की लॉबी उतर गई है. कैराना में वकीलों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए सीएमओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई.

क्या है पूरा मामला?
शामली की कैराना कोतवाली में तैनात एंटी रोमियो प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर ने कैराना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर ड्यूटी के दौरान अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा है. अंजू ने बताया कि 16-17 घंटे ड्यूटी करने के बावजूद भी प्रेमवीर राणा ने सहकर्मियों के सामने मुझे निकम्मा बताया. यही नहीं उन्होने कहा कि मुझे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है.

कोतवाल पर लगाया शोषण का आरोप
वीडियो में महिला दारोगा ने कहा था कि जब उनका खुद का शोषण हो रहा है, तो वह अन्य पीड़ित महिलाओं को कैसे इंसाफ दिला सकती हैं? एसपी शामली नित्यानंद रॉय ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच सीओ कैराना को सौंपी है. इस प्रकरण में अब कैराना बार एसोसिएशन के वकील भी महिला दरोगा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.

वकीलों ने विरोध मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन कैराना के दर्जनों अधिवक्ताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान के नेतृत्व में कचहरी परिसर से नारेबाजी के साथ तहसील मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला. तहसील मुख्यालय पर वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को सौंपा. वकीलों ने एसडीएम को बताया कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा एक महिला सब इंस्पेक्टर अंजू के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है.

एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज हैं अंजू
वकीलों ने आरोप लगाया कि कोतवाली प्रभारी एक महिला के साथ अक्सर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं, जिसमें महिला द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. इसके बावजूद महिला दारोगा की सुनवाई नही हुई. वकीलों ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज भी हैं. अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी पर अपने पद का दुरुपयोग करने और महिला का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है.

शामलीः जनपद के कैराना में वकीलों की लॉबी कोतवाल पर टॉर्चर करने का आरोप लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर के समर्थन में उतर आई है. वकीलों ने इस मामले में कैराना में विरोध मार्च निकालते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में आरोपी कोतवाल के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई है.

समर्थन में उतरे वकील
बता दें कि कैराना कोतवाली इंचार्ज पर ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों के सामने अपशब्द बोलने और महिला सब इंस्पेक्टर को बेवजह परेशान करने का आरोप लगा है. जिसके चलते महिला सब इंस्पेक्टर के समर्थन में वकीलों की लॉबी उतर गई है. कैराना में वकीलों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए सीएमओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई.

क्या है पूरा मामला?
शामली की कैराना कोतवाली में तैनात एंटी रोमियो प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर ने कैराना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर ड्यूटी के दौरान अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा है. अंजू ने बताया कि 16-17 घंटे ड्यूटी करने के बावजूद भी प्रेमवीर राणा ने सहकर्मियों के सामने मुझे निकम्मा बताया. यही नहीं उन्होने कहा कि मुझे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है.

कोतवाल पर लगाया शोषण का आरोप
वीडियो में महिला दारोगा ने कहा था कि जब उनका खुद का शोषण हो रहा है, तो वह अन्य पीड़ित महिलाओं को कैसे इंसाफ दिला सकती हैं? एसपी शामली नित्यानंद रॉय ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच सीओ कैराना को सौंपी है. इस प्रकरण में अब कैराना बार एसोसिएशन के वकील भी महिला दरोगा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.

वकीलों ने विरोध मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन कैराना के दर्जनों अधिवक्ताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान के नेतृत्व में कचहरी परिसर से नारेबाजी के साथ तहसील मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला. तहसील मुख्यालय पर वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को सौंपा. वकीलों ने एसडीएम को बताया कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा एक महिला सब इंस्पेक्टर अंजू के उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है.

एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज हैं अंजू
वकीलों ने आरोप लगाया कि कोतवाली प्रभारी एक महिला के साथ अक्सर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं, जिसमें महिला द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. इसके बावजूद महिला दारोगा की सुनवाई नही हुई. वकीलों ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज भी हैं. अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी पर अपने पद का दुरुपयोग करने और महिला का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.