शामलीः जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 11 हजार रुपए की उधारी न चुकाने से खफा बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी बड़े भाई को गिरफ्तार करते हुए कत्ल में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है. आरोपी का कहना है कि छोटे भाई को 11 हजार रुपए उधार दिलवाए थे लेकिन छोटे भाई द्वारा रुपए नहीं चुकाने के कारण उधार देने वाले व्यक्ति ने उसकी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके चलते उसे अपमान महसूस हुआ और बहस होने पर उसने अपने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के बराला गांव का है. यहां पर रहने वाले सूफियान नाम के एक शख्स ने छोटे भाई (33) कुर्बान को कंडेला गांव के सिल्ला नाम के युवक से 11 हजार रुपए उधार दिलवाए थे. बताया जा रहा है कि कुर्बान रुपए वापस नहीं कर रहा था जिसके चलते उधार रकम देने वाले सिल्ला ने सूफियान की बाइक को कब्जे में ले लिया. बाइक चले जाने पर सूफियान खुद को अपमानित महसूस करने लगा.
पढ़ेंः भतीजे की फिरी चाची पर बुरी नजर, विरोध करने पर किया ये..
इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे सूफियान और कुर्बान के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि सुफियान ने पेट में चाकू घोंपकर अपने छोटे भाई कुर्बान की हत्या कर दी. वारदात के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई, तो गांव के अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी हुई.
हत्या की वारदात की सूचना ग्रामीणों ने देर रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसएसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी सूफियान को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है. वारदात के संबंध में शनिवार को मृतक पक्ष की तरफ से तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप