ETV Bharat / state

शामली: मदरसा मैनेजर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के शामली में हुए मदरसा प्रबंधन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मदरसे के दो शिक्षकों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मृतक मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:04 PM IST

शामली: मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुफ्ती सुफियान 15 अप्रैल से लापता थे और 21 अप्रैल को उनका शव क्षत विक्षत हालत में यमुना नदी से बरामद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मदरसे में पढ़ाने वाले दो अध्यापकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

  • सहारनपुर निवासी मुफ्ती सुफियान कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी-काकौर में मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन का संचालन करते थे.
  • मदरसे के एक अध्यापक अब्दुल्ला ने 21 अप्रैल को कैराना कोतवाली पर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस को बताया गया कि मदरसा प्रबंधक 16 अप्रैल को लापता हैं.
  • पुलिस ने संदेह होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अध्यापक अब्दुल्ला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने मदरसा प्रबंधक की हत्या का राज उगल दिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने यमुना नदी से प्रबंधक की जली हुई लाश भी बरामद कर ली.

    आखिर क्यों की गई हत्या ?
    मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान वर्ष 2017 से मदरसे का संचालन करते थे. उनके मदरसे में यूएई, मलेशिया, अमेरिका समेत कई विदेशों से चंदा आता था. मदरसे के चंदे को देखते हुए उसमें बतौर अध्यापक पढ़ाने वाले अब्दुल्ला की नीयत डोल गई थी. पुलिस के मुताबिक अब्दुल्ला ने विदेश से आने वाले चंदे की रकम के साथ ही पूरे मदरसे पर कब्जा करने के लिए हत्या की साजिश रची. उसने मदरसे के ही एक अन्य अध्यापक तौसीफ और अपने बहनोई वाजिद को साथ मिलाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.

    आरोपियों ने ऐसे की हत्या
    पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 15/16 अप्रैल की रात में मदरसा प्रबंधक को चाय में नींद की गोली देकर सुला दिया था. इसके बाद तीनों ने ईंटों से कूचकर प्रबंधक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपियों ने प्रबंधक के पास मौजूद देशी और विदेशी करेंसी के रूप में 1.40 लाख रूपए की नकदी को भी लूट लिया था. इसके बाद शव के अवशेषों को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया गया.

    पुलिस ने यह माल किया बरामद
    पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मदरसा प्रबंधक की बाइक, मोबाइल फोन और पासपोर्ट बरामद किया है. इसके अलावा प्रबंधक से लूटी गई 50 हज़ार की भारतीय मुद्रा व मलेशिया, सिंगापुर, यूएई और अमेरिकन डॉलर के रूप में 90 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल की गयी खून से सनी ईटों को भी बरामद कर लिया है.

शामली: मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुफ्ती सुफियान 15 अप्रैल से लापता थे और 21 अप्रैल को उनका शव क्षत विक्षत हालत में यमुना नदी से बरामद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मदरसे में पढ़ाने वाले दो अध्यापकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?

  • सहारनपुर निवासी मुफ्ती सुफियान कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी-काकौर में मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन का संचालन करते थे.
  • मदरसे के एक अध्यापक अब्दुल्ला ने 21 अप्रैल को कैराना कोतवाली पर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस को बताया गया कि मदरसा प्रबंधक 16 अप्रैल को लापता हैं.
  • पुलिस ने संदेह होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अध्यापक अब्दुल्ला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने मदरसा प्रबंधक की हत्या का राज उगल दिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने यमुना नदी से प्रबंधक की जली हुई लाश भी बरामद कर ली.

    आखिर क्यों की गई हत्या ?
    मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सुफियान वर्ष 2017 से मदरसे का संचालन करते थे. उनके मदरसे में यूएई, मलेशिया, अमेरिका समेत कई विदेशों से चंदा आता था. मदरसे के चंदे को देखते हुए उसमें बतौर अध्यापक पढ़ाने वाले अब्दुल्ला की नीयत डोल गई थी. पुलिस के मुताबिक अब्दुल्ला ने विदेश से आने वाले चंदे की रकम के साथ ही पूरे मदरसे पर कब्जा करने के लिए हत्या की साजिश रची. उसने मदरसे के ही एक अन्य अध्यापक तौसीफ और अपने बहनोई वाजिद को साथ मिलाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.

    आरोपियों ने ऐसे की हत्या
    पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 15/16 अप्रैल की रात में मदरसा प्रबंधक को चाय में नींद की गोली देकर सुला दिया था. इसके बाद तीनों ने ईंटों से कूचकर प्रबंधक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपियों ने प्रबंधक के पास मौजूद देशी और विदेशी करेंसी के रूप में 1.40 लाख रूपए की नकदी को भी लूट लिया था. इसके बाद शव के अवशेषों को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया गया.

    पुलिस ने यह माल किया बरामद
    पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मदरसा प्रबंधक की बाइक, मोबाइल फोन और पासपोर्ट बरामद किया है. इसके अलावा प्रबंधक से लूटी गई 50 हज़ार की भारतीय मुद्रा व मलेशिया, सिंगापुर, यूएई और अमेरिकन डॉलर के रूप में 90 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल की गयी खून से सनी ईटों को भी बरामद कर लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.