शामली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हो चुकी है, जबकि जनपद पूरी तरह से शांत रहा है, लेकिन यहां पर छिटपुट विरोध प्रदर्शन के चलते जिला प्रशासन द्वारा तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी क्रम में अब पुलिस मुस्लिम आबादी में पहुंचकर सीएए को लेकर बने भ्रम को दूर करने के लिए पर्चे बांट रही है.
दीवारों पर भी पुलिस ने चस्पाए पर्चे
- सीएए को लेकर उड़ी अफवाहों और भ्रम के चलते मुस्लिमों में आक्रोश फैला हुआ है.
- इसके चलते कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हो चुके हैं लेकिन शामली जिले में शांति बरकार है.
- लोगों में बने भ्रम को दूर करने के लिए अब पुलिस मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर सीएए से जुड़े पर्चें बांट रही है.
- ऊर्दू में लिखे इन पर्चो के जरिए लोगों को सीएए से जुड़ी सही जानकारी दी जा रही है.
- मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में यें पर्चे दीवारों पर भी चस्पा कराए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों की फोटो चस्पा, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम