शामली: जिले के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. टीमों की संयुक्त कार्रवाई के दो लुटेरों को पैर में गोली, जिससे वो घायल हो गए. वहीं, मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने चार दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों के कब्जे से अवैध हथियार, लूटी हुई रकम व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मामला जिले के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के किरोड़ी रोड के जंगल का है. शुक्रवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैरों में गोली लगी और वो घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल राहुल सिंह भी घायल हो गए.
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है. बदमाशों की पहचान सुमित निवासी गांव शीतलगढ़ी झिंझाना और प्रमोद निवासी गांव किनौनी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. एएसपी ओपी सिंह के अनुसार मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बीते 6 फरवरी को भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार से 57836 रुपये की नकदी, सेमसंग टैब, ऋण फॉर्म और बायोमेट्रिक मशीन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे थे. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
एएसपी ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटे गए 25 हजार रुपये और लूटा हुआ सेमसंग टैब बरामद हुआ है. आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है. उधर, एसपी अभिषेक ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार