ETV Bharat / state

शामली: ट्रकों को लूटने वाले फर्जी सेल टैक्स गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - loot in shamli

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने सेल टैक्स अफसर बनकर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

officials of fake cell tax arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:20 PM IST

शामली: जिले में पुलिस ने फर्जी सेल टैक्स गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के कार पर यूपी सरकार लिखा हुआ था. यह लोग मालवाहक वाहनों को लूटते थे. गिरोह के कब्जे से बरामद हुई गाड़ी से लाल और नीली बत्ती भी बरामद की गई है.

जिले के बाबरी थाना पुलिस ने कैड़ी-हिंड रोड पर एक कार को रूकवा लिया. गाड़ी पर आगे और पीछे की तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, जबकि उसपर अधिकारियों की लाल और नीली बत्ती भी लगी हुई थी. पुलिस को देखकर गाड़ी सवार एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने चार लोगों को दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग फर्जी सेल टैक्स गिरोह के सदस्य हैं, जो रात के समय सड़कों पर लाल व नीली बत्ती लगी गाड़ी दौड़ाकर ट्रकों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के रूप में थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी अंकित पुण्डीर, सोंटा रसूलपुर निवासी मोहम्मद अली, मुस्तफा और साजिद को गिरफ्तार किया है.

फरार आरोपी के रूप में सोंटा रसूलपुर निवासी अहसान नाम के व्यक्ति की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. पुलिस के मुताबिक फर्जी सेल टैक्स गिरोह प्रत्येक माल वाहक वाहन से 10 हजार रूपए की मांग करते थे. उनके द्वारा गिरफ्तारी से पूर्व भी एक ट्रक को रूकवाकर 10 हजार रूपए मांगे गए थे, लेकिन चालक के पास पैसा नहीं होने के चलते उसे सिर्फ एक हजार रूपए वसूलकर छोड़ दिया गया.

शामली: जिले में पुलिस ने फर्जी सेल टैक्स गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के कार पर यूपी सरकार लिखा हुआ था. यह लोग मालवाहक वाहनों को लूटते थे. गिरोह के कब्जे से बरामद हुई गाड़ी से लाल और नीली बत्ती भी बरामद की गई है.

जिले के बाबरी थाना पुलिस ने कैड़ी-हिंड रोड पर एक कार को रूकवा लिया. गाड़ी पर आगे और पीछे की तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, जबकि उसपर अधिकारियों की लाल और नीली बत्ती भी लगी हुई थी. पुलिस को देखकर गाड़ी सवार एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने चार लोगों को दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग फर्जी सेल टैक्स गिरोह के सदस्य हैं, जो रात के समय सड़कों पर लाल व नीली बत्ती लगी गाड़ी दौड़ाकर ट्रकों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के रूप में थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी अंकित पुण्डीर, सोंटा रसूलपुर निवासी मोहम्मद अली, मुस्तफा और साजिद को गिरफ्तार किया है.

फरार आरोपी के रूप में सोंटा रसूलपुर निवासी अहसान नाम के व्यक्ति की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. पुलिस के मुताबिक फर्जी सेल टैक्स गिरोह प्रत्येक माल वाहक वाहन से 10 हजार रूपए की मांग करते थे. उनके द्वारा गिरफ्तारी से पूर्व भी एक ट्रक को रूकवाकर 10 हजार रूपए मांगे गए थे, लेकिन चालक के पास पैसा नहीं होने के चलते उसे सिर्फ एक हजार रूपए वसूलकर छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.