ETV Bharat / state

शामली: जंगल में मिला नवजात, पुलिस कर रही देखभाल - shamli news

जिले के कैड़ी बाबरी गांव के जंगलों में एक नवजात लावारिस अवस्था में जंगलों से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ही नवजात की देखभाल कर रही है.

पुलिस कर रही है नवजात की देखभाल.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 1:17 PM IST

शामली: बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगलों में एक नवजात बच्चा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस नवजात की देखभाल कर रही है.

पुलिस कर रही है नवजात की देखभाल.

क्या है मामला

  • बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगल में एक नवजात मिला.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सीएचसी में भर्ती कराया.
  • नवजात के बरामद होने की सूचना चाइल्ड लाइन को भी दी गई है.
  • सूचना मिलने के घंटों बाद भी चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल नहीं पहुंची, जिसके चलते पुलिसकर्मी ही बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
  • डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का जन्म करीब सात-आठ घंटे पहले ही हुआ है.

शामली: बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगलों में एक नवजात बच्चा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस नवजात की देखभाल कर रही है.

पुलिस कर रही है नवजात की देखभाल.

क्या है मामला

  • बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगल में एक नवजात मिला.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सीएचसी में भर्ती कराया.
  • नवजात के बरामद होने की सूचना चाइल्ड लाइन को भी दी गई है.
  • सूचना मिलने के घंटों बाद भी चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल नहीं पहुंची, जिसके चलते पुलिसकर्मी ही बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
  • डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का जन्म करीब सात-आठ घंटे पहले ही हुआ है.
Intro:Up_sml_01_child_vis_upc10116

जनपद शामली के एक गांव में नवजात लावारिश अवस्था में जंगलों से बरामद हुआ, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ही वारिश के तौर पर नवजात बच्चे की देखभाल कर रही है.Body:
शामली: मामला शामली जनपद के बाबरी थाना इलाके का है. यहां पर कैडी बाबरी गांव के जंगलों में एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला. ग्रामीण पवन और उसकी पत्नी सीमा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भर्ती कराया.

पुलिस कर रही मासूम की देखभाल
. लावारिश नवजात के बरामद होने की सूचना चाइल्ड लाइन को भी दी गई है.

. सूचना के बावजूद घंटों तक भी चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल नही पहुंची, जिसके चलते पुलिसकर्मी ही वारिश के तौर पर बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.

. जंगलों से बरामद हुआ बच्चा लड़का बताया जा रहा है. डाक्टरों के अनुसार उसका जन्म करीब सात—आठ घंटे पहले ही हुआ है.

. बच्चे को अस्पताल में एडमिट कर पर्याप्त उपचार दिया जा रहा है।

इन्होंने कहा—
सुबह करीब सात बजे कैड़ी बाबरी गांव से 100 नंबर पर सूचना आई थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. यहां ग्रामीण पवन जिसका मकान जंगल की तरफ पड़ता है, उसके गेट के पास नवजात शिशु बरामद हुआ. पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी देखभाल पुलिस द्वारा की जा रही है.
— नेमचंद, थाना प्रभारी निरीक्षक बाबरी

Reporter: sachin sharma
Mob: 7017123406Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.