शामली: बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगलों में एक नवजात बच्चा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस नवजात की देखभाल कर रही है.
क्या है मामला
- बाबरी थाना क्षेत्र के कैड़ी बाबरी गांव के जंगल में एक नवजात मिला.
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सीएचसी में भर्ती कराया.
- नवजात के बरामद होने की सूचना चाइल्ड लाइन को भी दी गई है.
- सूचना मिलने के घंटों बाद भी चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल नहीं पहुंची, जिसके चलते पुलिसकर्मी ही बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
- डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का जन्म करीब सात-आठ घंटे पहले ही हुआ है.